लगेगा छप्पन भोग दरबार, सजेगा फूल बंगला होगी भजन संध्याशिवपुरी-कैलामाता सनातन धर्म एवं हिन्दू उत्सव समिति शिवपुरी के तत्वाधान में आज 20 एवं 21 दिसम्बर को मॉं भगवती कैला माता का चतुर्थ विशाल जागरण का भव्य आयोजन स्थानीय होटल मातोश्री ग्वालियर वायपास पर किया जा रहा है। इस दौरान जहां शनिवार 20 दिसम्बर को जागरण होगा तो वहीं मॉ के दरबार में छप्पन भोग दरबार लेगा और फूल बंगला सजाते हुए भव्य भजन संध्या का आयोजन भी होगा जिसमें दूर-दराज से आने वाले भजन कलाकार मॉं के भजनों की प्रस्तुति देकर मॉं की आराधना करेंगें। इसके साथ ही रात्रि जागरण समापन उपरांत हवन, पुर्णाहुति एवं कन्या भोज के साथ प्रसाद वितरण करते हुए कार्यक्रम को विराम दिया जाएगा।
प्रात: 10 बजे मॉं की भेंट पोशाक अर्पण के साथ शुरूआत
कैलामाता सनातन धर्म एवं हिन्दू उत्सव समिति शिवपुरी के तत्वाधान में होने वाले इस भव्य आयोजन की शुरूआत आज शनिवार 20 दिसम्बर को सुबह 10 कैला माता मंदिर पर भेंट पोशाक अर्पित की जाएगी, तत्पश्चात प्रात: 10.15 राजेश्वरी मंदिर पर भेंट पोशाक, उसके बाद कार्यक्रम स्थल होटल मातोरी पहुंचकर मां कैला चामुंडा की पोशाक मां को अर्पण की जावेगी, संध्या के समय रात्रि 7 बजे मां कैला चामुंडा मैया का दरबार के पट खोले जाएगें, यहां आरती के बाद अलौकिक भव्य दर्शन छप्पन भोग फूल बंगला सजेगा और अर्जी लगाई जाएगी, रात्रि 8 बजे से माता रानी का जगराता होगा एवं जागरण की दुनिया के बेताज बादशाह नरेश राघव एंड पार्टी द्वारा रात्रि 8 बजे से मॉं का जागरण किया जाएगा, इसके अलावा रात्रि के समय समिति के सदस्यों को कूपन सिस्टम द्वारा भंडारा प्रसादी की व्यवस्था की गई एवं मध्य रात्रि में छप्पन भोग व मॉं का खजाना बांटा जावेगा, इसके अलावा प्रात: 4 जागरण की भव्य आरती, रविवार को सुबह 9 बजे हवन, पुर्णाहुति होगी एवं दोप. 12 बजे से सायं 4 बजे तक विशाल भंडारे का आयेाजन किया गया है।

No comments:
Post a Comment