शिवपुरी-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में एवं रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में गतदिवस विश्व मानव अधिकार के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सीएम राईज स्कूल शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित छात्र-छात्राओं को श्रीमती रंजना चतुर्वेदी, सचिव के द्वारा मानव अधिकार दिवस के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि हर व्यक्ति, चाहे उसकी जाति, धर्म, लिंग या सामाजिक स्थिति कुछ भी हो वह मौलिक अधिकारों का हकदार है। इसके साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह योजना के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव पुरोहित सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
सर्किल जेल शिवपुरी में मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में बंदियों हेतु मानव अधिकार विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव, श्रीमती रंजना चतुर्वेदी ने भारतीय संविधान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारा संविधान प्रत्येक नागरिक को सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान करने की गारंटी देता है और यह हमें भारतीय संविधान के भाग-3 में उपबंधित मानव अधिकार के रूप में प्रदान करता है। आज मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बंदियों को बताया कि अनुच्छेद 21 प्रत्येक बंदी को स्वच्छ पर्यावरण, बेहतर स्वास्थ्य, निशुल्क चिकित्सा, शीघ्र विचारण, निशुल्क विधिक सहायता, पोषण युक्त भोजन, स्वच्छ पेयजल, शुद्ध वायु, मनोरंजन एवं अध्ययन आदि के अधिकार को प्रत्येक बंदी के गरिमापूर्ण जीवन जीने के अधिकार में समाहित होना बताया।इस अवसर पर जेल उपाधीक्षक राम शिरोमणि पाण्डेय उपस्थित रहे। इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर गोपाल राठौर ने भी उपस्थित लोगों को नि:शुल्क विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में जानकारी प्रदान की। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पुरानी तहसील परिसर शिवपुरी एवं जिला न्यायालय परिसर शिवपुरी में हेल्प डेस लगाकर उपस्थित लोगों को विश्व मानव अधिकार दिवस के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही उनके अधिकारों, नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

No comments:
Post a Comment