---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, January 2, 2026

स्वदेशी मेला : 8 से 10 जनवरी तक आयोजित होगी नृत्य प्रतियोगिताऐं


स्वदेशी मेले में श्री गणेश सांस्कृतिक समिति हंस बिल्डिंग करेगी आयोजित

शिवपुरी। श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति न्यू ब्लॉक के द्वारा स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में गांधी पार्क मैदान में लगाए जा रहे स्वदेशी मेला में स्वदेशी जागरण मंच व श्रीगणेश सांस्कृतिक समिति हंस बिल्डिंग द्वारा संयुक्त रूप से एकल नृत्य व ग्रुप डांस प्रतियोगिता का आयोजन 8 जनवरी से 10 जनवरी तक शाम 7:30 बजे से 10 बजे तक किया जाएगा। जिसमें देशभक्ति व सामाजिक, धार्मिक गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि श्रीगणेश सांस्कृति समिति हंस बिल्डिंग द्वारा आयोजित बैठक में तय किया गया है कि आगामी 8 जनवरी को एकल नृत्य जूनियर, 9 जनवरी को एकल नृत्य सीनियर व 10 जनवरी को ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड व प्रमाण पत्र सहित अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। बैठक में समिति के स्वदेशी जागरण मंच के गोपाल कृष्ण गौड़, मुकेश आचार्य, महेंद्र रावत, सौरभ सांखला, बृज दुबे, श्याम सुंदर राठौर, सन्नी गुप्ता उपस्थित थे। नृत्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी सन्नी ग्राफिक्स जल मन्दिर पर पंजीयन करा सकते है।

No comments: