प्रायवेट स्कूल एंड चाईल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में जुटे 29 राज्यों के शिक्षाविद
शिवपुरी-बच्चों के कॉन्फीडेंस को बढ़ाने के लिए उसके चहुंओर के वातावरण कैसा हो और वह उस वातावरण में अपने आप को कैसे प्रस्तुत कर अपने शिक्षण अध्यापन को और बेहतर बना सकेगा, आज के समय में प्रश्रोत्तरी और बच्चों की स्कि ल के माध्यम से उनके बौद्धिक विकास को बढ़ाया जा सकता है आवश्यकता है विद्यार्थी और उसकी शिक्षण कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने की ताकि वह विशेषज्ञों के साथ भी अपने कॉन्फीडेंस को और बेहतर बना सके, ऐसा तभी संभव है जब हमें बच्चों के लिए ऐसी कार्यशालाऐं जिससे उनका मन-मस्तिष्क शिक्षा के प्रति अग्रसर हो और वह स्वयं आगे आकर शिक्षण कार्य में रूचि लें। उक्त वक्तव्य दिए प्रायवेट स्कूल एसोसिएश के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपुरी में गीता पब्लिक स्कूल के संचालक पवन शर्मा ने जो उत्तरप्रदेश के लखनऊ में आयोजित प्रायवेट स्कूल एंड चाईल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवेशन समारोह में हरेक के लिए अनिवार्य शिक्षा विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस दौरान श्री शर्मा की स्पीच पर तालियों की गडग़ड़ाहट से उपस्थितजनों द्वारा अभिवादन किया गया।
बताना होगा कि लखनऊ के पांच सितारा होटल फेयरफील्ड मैरियट में चली तीन दिवसीय चौथी राष्ट्रीय प्राइवेट स्कूल एंड चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के अधिवेशन में देश के 29 राज्यों से आए शिक्षाविदों के बीच में शिक्षा व्यवस्था में बदलाव और भविष्य की चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। ढाई लाख से अधिक प्राइवेट स्कूलों की एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद खान के नेतृत्व में आयोजित अधिवेशन में सभी राज्यों के ऑफि स बियरर के साथ में देश के जाने माने शिक्षाविद् उपस्थित रहे। अधिवेशन में मुख्य रूप से रीता बहुगुणा केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश, अमजद शेर खान पूर्व कप्तान इंडियन हॉकी टीम, डॉ.शकील अहमद खान एमएलए, अनीस अंसारी पूर्व कुलपति, सुधीर मिश्रा एडिटर नवभारत टाइम्स, प्रो.गीता गांधी किंग्डम सीईओ सीएमएस, मिस्टर के .एल.गुप्ता रि.डीजीपी यूपी, डॉ धीरज मल्होत्रा मॉडरेटर ने अपना बक्तव्य दिया ब लीडर्स रिप्रेजेंटेशन के टॉपिक क्रिएटिंग लीडर्स टू हैंडल 21 सेंचुरी क्लासरूम्स एंड रिफॉम्र्स रिक्वायर्ड इन एजुकेशन पॉलिसी बिषय पर वक्ताओं रामचंद्रन नायर, प्रो. चिदत्मिका खाटुआ, डॉ.धीरज मल्होत्रा ब गीता पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर पवन कुमार शर्मा थे। श्री शर्मा ने अपने कॉपीराइट ष्क्वेश्चन आस्किंग ट्रेनिंग के महत्व और प्रथम आवश्यकता पर जोर दिया ब एजुकेशन सिस्टम को कैसे बिड्रॉ इन से बिड्रा आउट पर ले जाया जाए। इस संबंध में अपने सुझाव दिये एसोसिएशन के अध्यक्ष शमायल अहमद के द्वारा उनके कार्य और सुझावों को सराहा गया ब अमजद शेर खान के द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी हॉकी के चित्र का अनावरण किया गया।
No comments:
Post a Comment