---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, December 5, 2018

एसपी राजेश हिंगड़कर की सक्रियता से कपड़ा व्यवसायी की पत्नी के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी- बीती 11-12 सितम्बर की मध्य रात्रि को कपड़ा व्यावसाई विजय गुप्ता की पत्नि किरण गुप्ता की हत्या का पदाफाश पुलिसने घटना के करीब तीन माह बाद किया है। इस घटनाक्रम को 5 आरोपियों ने अंजाम दिया जिसमें अधिकांशत: नाबालिग आरोपी थी जिन्होंने अपने शौक को पूरा करने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी को हैदराबाद के निजाम से पकड़ा गया है जिसे लेने पुलिस हैदराबाद गई हुई है। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकड़ ने इस हत्याकाण्ड को टे्रस करने में लगी पुलिस टीम की सराहना की और इस टीम को चुनाव ड्यूटी से भी बाहर रखा गया ताकि यह टीम अपने कार्य में लगी रहे और गुप्ता हत्याकाण्ड का पर्दाफाश होने के बाद एसपी श्री हिंगणकर का मानना है कि उन्होंने जनता का विश्वास हासिल किया और किसी तरह से अपराध को पनपने नहीं दिया जाएगा। 

इस तरह हुई घटना

बीती11-12 सितम्बर को पुलिस थाना देहात में फरियादी विजय गुप्ता ने सूचना दी कि में राघवेन्द्र नगर में रहता हूॅ मेरी एक कपड़ेकी दुकान टेकरी वाली गली बाजार में है में तथा मेरा लड़का रोज की तरह टेकरी वाली गली दुकान पर चले गयेए करीब दोपहर 03:00 बजे मेरा लड़का शिवम गुप्ता घर पर वापस आया व खाना खाकर वापस दुकान पर आ गया, जब प्रार्थी तथा बेटा शिवम रात्रि करीब 09:00 बजे वापस घर पर आये तो देखा कि मेरी पत्नी किरण मृत अवस्था में खून से लथपथ पड़ी थी व शरीर पर पहनने वाले जेवर उसके शरीर पर नहीं थे तथा घर का सामान विखरा पड़ा था बाद घटना की सूचना थाने आकर दी जिस पर से थाना देहात में अपराध क्रंण् 207/18 धारा 302,394 भादवि के तहत मामला विवेचना में लिया।
अंधे कत्ल का ऐसे हुआ पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर द्वारा थाना देहात के इस अंधे कत्ल को गंभीरता से लेते हुए अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में एसडीओपी सुरेशचंद्र दोहरे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया एवं डॉ.एच.एस.बरहदिया द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि उक्त घटना के आरोपी मरघट के पास पुरानी शिवपुरी में बेठे हैं मुखबिर सूचना पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा तत्काल अति.एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल उक्त आरोपियों को दबोच लिया जाए इस पर एएसपी एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन पुलिस टीम जिसमें थाना प्रभारी देहात परि.डीएसपी कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी फिजीकल अनीता मिश्रा, उनि कृपाल सिंह राठौर, उनि. नरेन्द्र गुर्जर, उनि.अमित चतुर्वेदी, उनि.पुनीत वाजपेयी, सउनि बजरंग जादौन, प्रआर. देवेन्द्र, आर.रघुवीर, राहुल, मोहन, सुमित, प्रवीण, विकास के द्वारा दबिश देकर किरण गुप्ता हत्याकाण्ड के आरोपियों आकाश रघुवंशी, अनमोल जैन, रमेश (परिवर्तित नाम)को दबोचकर सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला और पूरे हत्याकाण्ड की जानकारी पूछताछ में पुलिस को दी। इस पर बताया गया कि आरोपियों ने इस घटना को अपने साथी अमित गोस्वामी, संजय (परिवर्तित नाम), अजय जैन के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से लूट व किरण की हत्या करने की घटना को अंजाम दिया। 
एक की तलाश जारी, चार गिरफ्तार, हथियार व लूट का माल बरामद 

पुलिस ने किरण गुप्ता हत्याकाण्ड के आरोपियों में जहां चार आरोपियों को पकड़ लिया है तो वहीं एक आरोपी अमित गोस्वामी की तलाश अभी जारी है जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई है। आरोपियों केे पास से हत्या में प्रयुक्त आलाजर एवं मृतिका के सोने के जेवरात 2 सोने की चूड़ी, 2 साने की चैन, 2 सोने के झुमके, 2 सोने के टॉक्स कीमत लगभग 2 लाख रूपये का बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त हत्या का पर्दाफाश करने पर 10000 रू का ईनाम घोषित किया गया था।


No comments: