शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर के सख्त निर्देश है कि कोचिंग पढऩे वाले छात्र छात्राओ के बीच कोई मजनू किस्म के लड़के या आवारा तत्व किसी प्रकार से परेशान करे तो आप तुरंत डायल 100 और छात्राए तत्काल निर्भया को बताए आपके द्वारा दी गयी जानकारी पर एसपी साहब के निर्देशानुसार तुरंत कार्यवाही की जाएगी। यह समजाइश दी महिला अपराध प्रकोष्ठ में तैनात कर्मचारियो ने जो स्थानीय राजेश्वरी रोड पर स्थित कोचिंग के दौरान वहां मौजूद छात्र छात्राओं को निर्भया और महिला अपराध प्रकोष्ठ द्वारा की जाने वाली कार्यवाही को बता रहे थे। इस दौरान वहां कुछ आवारा किस्म के लड़के भी निर्भया टीम को मिले तो उनके नाम पते नोट कर उन्हें चिन्हित किया गया और यहाँ नही भटकने को लेकर फटकार भी लगाई। निर्भया टीम आगे भी इस तरह के जागरूकता और समय समय पर चेकिंग अभियान भी चलाएगी ताकि कोचिंग प?ने वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। साथ ही कोचिंग संचालकों को भी इस तरह की कोई गतिविधि दिखे या सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए निर्देश दिए गए। आज हुई इस कार्यवाही को देखकर वहाँ मौजूद लोगों ने पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगड़कर और निर्भया टीम की सराहना की।
Wednesday, December 5, 2018
निर्भया ने दी कोचिंग छात्रों को समझाईश
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment