---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 28, 2018

सावधान! सीसीटीव्ही कैमरों से हो रही बैरियर पर निगरानी 

ब्लैकमेलिंग करने  वालों के खिलाफ बैरियर प्रबंधन करेगा उचित कार्यवाही : आर.पी.रावत

शिवपुरी-सावधान! नागरिकों यदि आप खरई बैरियर पर किसी तरह की अवैध गतिविधि करते है अथवा उसमें संलिप्त होते है तो आपके विरूद्ध उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी, वह इसलिए क्योंकि बैरियर पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की जा रही है जहां बैरियर क्षेत्र से निकलने वाले वाहनों को सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से शूट किया जा रहा है बाबजूद इसके यदि किसी ने अवैध या अनैतिक कार्य करने का दबाब बनाया अथवा किया तो वह कार्यवाही के लिए तैयार रहेंए फिर चाहे वह बैरियर कर्मचारी हो अथवा अन्य कोई और हम किसी भी प्रकार की लापरवाही बैरियर पर बर्दाश्त नहीं करेंगें। उक्त बात एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही बैरियर प्रबंधक आर.पी.रावत ने जिन्होंने अपने जारी प्रेस बयान में खरई बैरियर पर किसी भी प्रकार की होने वाली अवैध गतिविधियों को ना केवल सिरे से नकारा बल्कि ऐसा करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।


          इस मामले में श्री रावत ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें कई दिनों से मीडिया व अन्य माध्यमों से खरई बैरियर पर अवैध वसूली को लेकर शिकायत मिल रही थी जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बैरियर पर फ लने-फू लने से पहले ही उचित कदम उठाकर कार्यवाही किए जाने का उन्होंने भरोसा जिला प्रशासन और स्थानीय मीडिया को दिया ताकि वह किसी भी समय बैरियर पर पहुंचकर वहां संचालित गतिविधयों को जान सके। श्री रावत ने साफ किया कि बैरियर नियमानुसार ही संचालित होता है और शासन द्वारा निर्धारित मानदण्डों का पालन करते हुए हम बैरियर का संचालन कर रहे है जिससे जहां अवैध वाहनों पर काफी हद तक रोकथाम लगी है तो वहीं राजस्व आय में भी काफी इजाफा हुआ है। इसके अलावा कोई भी अनैतिक गतिविधि होने पर तत्काल संबंधित पुलिस थाने को सूचित कर मामले से अवगत कराया जाता है। इसलिए वाहन चालक एवं मालिक स्वयं बेफिक्र रहे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना खरई बैरियर पर नहीं करना पड़ेगा बशर्ते वह शासन के नियमों के अनुसार अपने भारी वाहनों का संचालन करें। श्री रावत ने बताया कि खरई बैरियर पर बार बार कटर होने की बात कही जाती है उन्होंने साफ किया कि बैरियर पर कोई कटर नही है बल्कि वह एकीकृत बैरियर के करीब 50-60 कर्मचारी है जो अपनी ड्यूटी करते है इसके अलावा देखा गया है कि कई ऐसे लोग जिनका बैरियर से कोई वास्ता नही ऐसे कुछ लोग अपने मोबाइलो के माध्यम से बैरियर पर बिना अनुमति के वीडियो बनाते गई जो कि अवैध कार्य होकर गैर कानूनी कार्य है ऐसे अनैतिक कार्य करने वाले के विरुद्ध भी अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी। श्री रावत ने साफगोई से कहा कि चाहें आमजन हो अथवा पत्रकार कोई भी खरई बैरियर पर पहुंचकर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविध को जानते हुए यदि हमें शिकायत करतें है तो उचित कार्यवाही करेंगें लेकिन हम यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगें कि किसी भी प्रकार के अनैतिक कारोबार को लेकर खरई बैरियर की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशाना खड़ा किया जाएए इसे लेकर हम काूननी सलाह लेकर संबंधित के विरूद्ध भी कानूनी परिवाद दायर कर सकते है फिर चाहे वह कोई भी हो। श्री रावत ने अंत में आग्रह किया कि  खरई बैयिर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि के लिए नहीं जाना जाता बल्कि वह शासन के नियमों के अनुरूप कार्य कर अपने नियम निर्देशों का पालन करता है और इसमें किसी प्रकार का दबाब बनाया जाना वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगें। श्री रावत के इस बयान ने खरई बैरियर पर शासन की सेवा गतिविधि का आभास जन सामान्य व मीडिया को कराया है।

No comments: