---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, December 28, 2018

जेलर व्हीएस मौर्य को मिला अटल शौर्य अवार्ड 2018

शिवपुरी- अपने सेवा कार्यो के चलते चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार, अपनी पदस्थी के दौरान विभिन्न स्थानों पर जेलों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जेलर व्ही.एस.मौर्य को एक और सेवाभावी अटल शौर्य अवार्ड गत दिवस लखनऊ में प्राप्त हुआ। आयोजन उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम अवध की शाम अटल के नाम में श्योपुर जेलर व शिवपुरी निवासी जेलर व्ही.एस.मौर्य, संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य, करैरा जेलर दिलीप नायक व चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ.कपिल मौर्य को अटल शौर्य अवार्ड 2018 प्रदान किया गया। यह सम्मान अभिनव एण्ड फिल्म प्रोड्क्शन द्वारा आयोजित अवध की शाम अटल के नाम कार्यक्रम के तहत दिया गया। इन सभी को समाजसेवा इनके कार्य क्षेत्र में विशेष योग्यता के आधार पर प्रदान किया गया। इसके साथ ही यहां विभिन्न प्रदेशों से आए हुए अन्य समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जेलर मौर्य के साथ शिवपुरी से एवं सोनम रामलखन धाकड़ (गुराबल वाले), लल्ला पहलवान, केशव सिंह धाकड़ तथा अन्य साथीगणों भी मौजूद रहे। बताना होगा कि इससे पूर्व भी जेलर व्ही.एस.मौर्य को उनके उत्कृष्ट कार्यों के चलते चण्डीगढ़ में एक सेवाभावी संस्था द्वारा राष्ट्रीय मानवता पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है और अब अटल शौर्य अवार्ड भी उन्हें प्रदान किया गया। 

No comments: