रंगारंग कार्यक्रमों ने मनमोहा
मुख्य अतिथि डीआईजी शाह ने कहा-प्रतिभाओं का मंच है वार्षिकोत्सव*
शिवपुरी-स्कूली में अध्ययनरत बच्चों की प्रतिभाओं के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का मंच स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह होता है जिसमें बच्चे रंगारंग, सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने प्रतिभा कौशल का प्रदर्शन करते है ऐसे में प्रतिभाओं को आगे ले जाने का आगाकी कार्य विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया जाता है जिसमें एसपीएस ने अपने वार्षिकोत्सव समारोह के माध्यम से प्रतिभाओं को बाहर निकालने का यह कार्यक्रम आयोजित कर बच्चो को प्रोत्साहित करने का अनुकरणीय कार्य किया है। उक्त उद्गार प्रकट किए आईटीबीपी संस्थान के डीआईजी आर.के.शाह ने जो स्थानीय शिवपुरी पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विद्यालय संचालक अशोक ठाकुर ने श्री शाह का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन एवं पूजन के बाद वार्षिकोत्सव समारोह का रंगारंग शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं विद्यालय में संचालित गतिविधियों को लेकर ब्यौरा एसपीएस के संचालक अशोक ठाकुर द्वारा मंच से दिया गया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य एन्टोनी जोश, विद्यालय परिवार के पंकज भास्कर, सुनील तिवारी सहित शिवपुरी शहर के समस्त प्रायवेट विद्यालयों के प्राचार्य एवं संचालकगणों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
*इन रंगारंग कार्यक्रमों ने मन मोहा*
शिवपुरी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह की रंगारंग शुरूआत श्रीगणेश एवं दुर्गा वंदना के साथ हुई। इसके अलावा नृत्य बम-बम भोले, यही उमर है, डींग-डांग करती है, बापू सेहत के लिए, मेरा जूता है जापानी, कंधे से मिलते कदम, शिव तांडव एवं बालिका इम्पावरमेंट पर आधारित नृत्य प्रस्तुत कर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने उपस्थित दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया एवं विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाना गुजराती नृत्य, माय तेरी चुनरिया एवं स्वाग से सबका स्वागत किया गया, जिसकी दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया इन कार्यक्रमों ने वहां मौजूद अभिभावकों व उपस्थितजनों का मन मोह लिया और विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने उपस्थित अभिभावकों, अतिथियों एवं जनमानस तक उठने तक नहीं दिया।
*हुए पुरूस्कार वितरण*
वार्षिकोत्सव समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा एसपीएस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया गया। इसमे ंखेल, सांस्कृतिक गतिविधियां, शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु पुरूस्कार प्रदान किये गये।
Tuesday, December 25, 2018
एसपीएस स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment