शिवपुरी:- पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में भूतपूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन से 1 दिन पूर्व आज दिनांक 24.12.2018 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिवपुरी में सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया एवं सभा में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने एवं शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन कल्याण, केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ ली।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेंद्र सिंह कंवर रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्यालयीन स्टाफ के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment