बिनैगा आश्रम में मना संत बज्रानंद का जन्मोत्सवशिवपुरी-शहर से 10 कि.मी. दूर स्थित बिनैगा आश्रम पर आज गुरूभक्तों ने श्रद्धापूर्र्वक महाराज बज्रांनद जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महाराज जी ने सभी भक्तों को आशीर्वाद रूपी प्रवचन सुनाते हुए कहा कि हमें मोहमाह की ओर ज्यादा नहीं दौडऩा चाहिए क्योंकि ईश्वर ने हमें अपनी इच्छाअनुरूप सब कुछ दे दिया तो भगवान की आराधना के लिए कुछ समय जरूर निकालना चाहिए। लेकिन आजकल भक्त मोहमाह में के जाल में ज्यादा फंसते जा रहे हैं। लेकिन भक्तों को महाराज जी ने संदेश दिया कि इच्छायें लोगो की बढने से कुछ भी नहीं होता उन्हें संतुलित ही करना चाहिए। लगभग 45 मिनिट तक प्रवचनों का संगम चला तत्पश्चात गुरूभक्तों ने महाराज जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में पुष्पमाला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस आयोजन के मौके पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment