---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 3, 2018

सत्संग में जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर सरपंच की पाटौर में जा घुसा

शिवपुरी-सत्संग समारोह में भाग लेने जा रहे एक वाहन का अचानक संतुलन गड़बड़ाया और वह पुलिस थाना बैराढ़ के निकट एक सरपंच के घर में जा घुसा जहां बनी पाटौर इस भारी वाहन के टकराने से भर-भराकर गिर गई। पीडि़त ने इस मामले में में शिकायत दर्ज कराई है वहीं पाटौर गिरने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी कला में आज सुबह करीब 10:00 बजे एक मेटाडोर एमपी 07 जीए 5429 बैराड़ से पोहरी सत्संग में सवारी लेकर जा रही थी तभी देवरी गांव पर जाकर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी नरेश आदिवासी सरपंच के पाटौर में जा घुसी तभी पाटौर पर अजब सिंह आदिवासी पिता रतीराम आदिवासी रूपा पुरा अपनी रिश्तेदारी देवरी में आया हुआ था जब वह पाटौर  पर बैठा हुआ था तभी सामने से आई मेटाडोर ने पाटौर में टककर मार दी और व उसमें दव गया उसको शिवपुरी जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया।


No comments: