---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 3, 2018

विश्व विकलांग दिवस आज,होंगे कई प्रतियोगिताऐं

शिवपुरी-आज पूरे विश्व में नि:शक्त दिवस मनाना हैं और जिसके लिए पूरे विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा नि:शक्त छात्र एवं छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु तैयार किया गया हैं। इतना ही नहीं शिक्षा विभाग ने जिला स्तर पर भी विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की जाती हैं। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर आज जो प्रतियोगितायें आयोजित होगीं उनमें कई विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तो कई विद्यालयों में मनोरंजक गतिविधयां आयोजित की जाएगी। जिनमें बच्चों कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, रस्सा खींच प्रतियोगिता, चम्च दौड़, बॉलीबाल, हॉकी, के साथ सामर्थ प्रदर्शन जैसे विभिन्न खेल आयोजित किए जायेंगे। 

बिना आवागमन व्यवस्था के कैसे आऐंगें दिव्यांग शिवपुरी जिले में आयोजित होने जा रही है दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने क्या ग्रामीण क्षेत्र में शासकीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को शासकीय प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर तक न तो लाने ले जाने की कोई व्यवस्था की हैं ऐसे में क्या दिव्यांग बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से कैसे आ पायेंगे। गौरतलब बात तो यह है कि न तो ग्रामीण क्षेत्र में अध्ययनरत बच्चों को शिक्षकों द्वारा कोई भी प्रशिक्षण नहीं दिया गया ऐसे में यह बच्चे कैसे इन प्रतियोगिताओं में भाग ले पायेंगे। जब उन्हें किसी भी खेल के बारे में कोई जानकारी ही नहीं होगी तो यह कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकेेंगेें


No comments: