शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश हिंगणकर के निर्देशन में दिनांक 14.01.19 को थाना सीहोर पुलिस द्वारा 2 स्थाई वारण्टियों को दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। थाना प्रभारी सीहोर उनि राघवेन्द्र सिंह के द्वारा मुखबिर सूचना पर पिछले 10 साल से फरार स्थाई वारण्टी को पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर दबोचा गया ,दबिश के दौरान पुलिस ने 10 साल से मारपीट व छेड़छाड़ के प्रकरण में फरार स्थाई वारण्टी हरिसिंह पुत्र लालाराम जाटव उम्र 30 साल एवं पिछले 6 साल से मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारण्टी श्रीपाल पुत्र लालाराम जाटव उम्र 28 साल को उनके निवास स्थान ग्राम बहगंवा से दबोचकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त दोनों स्थाई वारण्टी पुलिस से बचने के लिए कहीं बाहर छिपकर रह रहे थे। इस कार्य में थाना प्रभारी सीहोर उनि राघवेन्द्र सिंह, प्रआर संतोष कुमार,आर अर्जुन, पवन, दीपक, राजवीर, भगवान सिंह रावत, आर.चालक जसवंत एवं सैनिक हनुमंत, और रायसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment