शिवपुरी- पीडि़त मानवता के क्षेत्र में कार्य करते हुए सेवाभावी संस्था रेडक्रास सोसायटी द्वारा दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर वहां सेवा कार्य किया गया। इस कार्य की पहल रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ.सी.पी.गोयल द्वारा की गई जिन्होनें अपने साथियों के साथ शहर से 20 किमी दूर स्थित ग्राम सुरवाया और दादौल पहुंचकर आदिवासी परिवारों के बीच मकर संक्रांति मनाते हुए उन्हें खिचड़ी का वितरण किया और इस के साथ कड़कड़ाती ठण्ड से बचाव हेतु आदिवासी परिजनों को कंबल का वितरण किया गया। इसके अलावा घर से बनाकर लाए लड्डू व छोटे-छोटे बच्चों को खिलौनों का वितरण भी रेडक्रास सोसायटी द्वारा किया गया। सैकड़ों की संख्या में इस सेवा कार्य का लाभ लेने पहुंचे आदिवासी परिजनों ने कतारबद्ध होकर खिचड़ी को प्रापत कर ग्रहण किया। इस सेवा कार्य में रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ.सी.पी. गोयल के साथ एस.के.एस चौहान, नन्द ढींगरा, पी.के.जैन, यसबंत जैन, डॉ.दिनेश जैन, नीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे जिन्होंने खिचड़ी को आदिवासी परिवारों के बीच वितरित कर इस सेवा कार्य में अपना योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment