---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, January 12, 2019

350 क्वार्टर अवैध शराब मय एक मोटरसायकल के 2 आरोपी को दबोचा

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम ढंगा बामोरकला तरफ  दो व्यक्ति अपनी मोटरसायकल से अवैध शराब बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से अवगत करावे इस पर अति.पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पिछोर आर.पी.मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बामोरकला उनि.रामराजा तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर चैकिंग लगाई गई। चैकिंग के दौरान एक मोटरसाकल आते दिखी जिसे रोककर चैक किया गया। चैक करने पर उक्त मोटरसाईकल पर 350 क्वार्टर देशी प्लेन शराब कुल कीमत 17500 रू की मिली, बाद पुलिस टीम की मदद से आरोपी बण्टी पुत्र कल्लू रजक उम्र 20 साल एवं नारायण पुत्र सरेन्द्र लोधी उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम कफ ार, थाना खनियाधाना को गिरफ्तार कर उक्त अवैध शराब मय एक बजाज मोटरसायकल कीमत लगभग 20000 रू की विधिवत जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस कार्य में थाना प्रभारी उनि.आर.आर.तिवारी, सउनि के.एस.कुशवाह, सउनि संजय भगत, आर.जितेन्द्र जाट, आर. मोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


No comments: