---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, January 13, 2019

मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने प्रजापति समाज ने निकाली जन चेतन यात्रा : फिरेराम प्रजापति

प्रजापति जन चेतना यात्रा का नगर  में हुआ भव्य प्रवेश, 27 फरवरी को दिल्ली में होगा प्रदर्शन

शिवपुरी-माटकला से जुड़ा प्रजापति कुम्हार का हमेशा सरकार ने शोषण किया है जबकि माटीकला के यह लोग एससी एसटी वर्ग से भी कहीं गुजरे है बाबजूद इसके अपना अधिकार पाने के लिए 3 मई 2005 से प्रजापति समाज संघर्ष कर रहा है और अपने इन्हीं मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए 11 नवम्बर हरिद्वार से जनचेतना यात्रा निकाली गई है ताकि प्रजापति समाज को जागृत कर उन्हें उनके अधिकारों को बताया और जो भी इसका दोषी है उसके खिलाफ वह जागृत होकर अपनी आवाज बुलंद कर विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उन्हें सबक सिखा सके, यही कार्य होगा इस बार के लोकसभा चुनाव में यदि हमारी मांग प्रजापति समाज को अनु.जाति में शामिल नहीं किया गया तो इस बार प्रजापति समाज नोटा का बटन दबाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेगा। उक्त बात कही प्रजापति समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जनचेतना यात्रा के संयोजक फिरेराम प्रजापति ने जो स्थानीय सेलीब्रेशन मैरिज गार्डन पर आयोजित जनचेतना यात्रा के दौरान  प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। 

मनुवादी व्यवस्था का सामना कर रहा है प्रजापति समाज : हरज्ञान प्रजापति 

इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति ने मीडिया के बीच कहा कि हमें अपना अधिकार पाने के लिए मनुवादी व्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए सरकारें दोषी है जब हम माटीकला के लोगों के लिए 29 जनवरी 1953 में पहला ओबीसी आयोग काका कालेलकर की अध्यक्षता में बनाया गया जिसने 30 मार्च 1955 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी किन्तु नेहरू सरकार ने उस रिपोर्ट को ठण्डे बस्ते में डाल दिया उसके बाद मोरराजी देसाई सरकार पर जब पिछड़ों का दबाब बना तो 1979 में बी.पी. मण्डल की अध्यक्षता में मंडल आयोग गठन कर दिया तथा 1980 में उसने अपनी सिफारिशें सरकार को सौंप दी। श्री प्रजापति ने बताया कि 1980 से 1988 तक किसी भी सरकार ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया जब 1989 में पिछड़े वर्ग के राजनेताओं ने बीपी सिंह सरकार पर मंडल कमीशन की सिफारिशें लागू करने का दबाब बनाया तो 1989 में आनन फानन में बीपी सिंह सरकार ने इन सिफारिशों को लागू कर दिया बाबजूद इसके विरोध हुआ और आज दिनांक तक माटी कला से जुड़ा प्रजापति समाज अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहा है। इस अवसर पर प्रजापति समाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश प्रजापति, पूर्व रेंजर रतलाम से राजाराम वर्मा, मप्र प्रदेशाध्यक्ष लाखन प्रजापति, मुख्य महासचिव प्रदीप प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष जगराम प्रजापति सहित प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष डॉ.सूरज प्रजापति, पुरूषोत्तम प्रजापति, हरीचरण प्रजापति, नरेन्द्र प्रजापति, सुरेश प्रजापति, घमण्डी प्रजापति, कोमलिया, बादाम, लखन पोहरी, लालाराम, सुरेश, रघुनी प्रजापति, काशीराम, दाताराम प्रजापति व अमर सिंह प्रजापति आदि मौजूद रहे। 

समाज में जनजागृति लाने निकली है जनचेतना यात्रा, 27 फरवरी को होगा समापन 

समाज में जन-जागृति कर जागरूकता को लेकर प्रजापति समाज द्वारा जनचेतना यात्रा निकाली गई है जिसका समापन 27 फरवरी को संसद भवन नई दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रजापति समाज के बन्ध्ुाओं से अधिक से अधिक संख्या में आगामी 27 फरवरी 2019 को दिल्ली संसद भवन में समाजहित में एकत्रित होकर सामाजिक एकजुटत का प्रदर्शन किया जाएगा। 


No comments: