---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, January 13, 2019

संदिग्ध हालात मिलते ही कार्यवाही और शासन नियमानुसार ही संचालित हो रहा खरई बैरियर : आर.पी. रावत


सीसीटीव्ही कैमरों से हो रही निगरानी

बैरियर पर ब्लैकमेलिंग करने वालों के खिलाफ एसपी को की जाएगी शिकायत

दिसम्बर वर्ष 2017 की अपेक्षा 2018 में 157 प्रतिशत राजस्व आय में हुई बढ़ोत्तरी

शिवपुरी- खरई बैरियर पर वाहनों के परिवहन को लेकर जो कार्यप्रणाली शासन द्वारा निर्धारित की गई है उसी के अनुरूप कार्य किया जा रहा है किसी भी प्रकार की कोई भी गतिविधि या संदिग्ध हालात नजर आते है अथवा शिकायत मिलती है तो वह इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी को शिकायत करें लेकिन बैरियर पर किसी भी तरह की अभद्रता अथवा ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी, वहीं यदि कोई शिकायत मिलती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही भी की जाती है ऐसे में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि खरई बैरियर  पर नहीं देखी जाएगी जिससे बैरियर की कार्यप्रणाली पर कोई आंच आऐं, यदि कोई शिकायत खरई बैरियर प्रबंधन को मिलती है तो उस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में त्वरित संज्ञान में लिया जाता है, ऐसे में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए बैरियर पर सीसीटीव्ही कैमरे भी लगे हुए है जो 24 घंटे कार्य कर संदिग्ध की पड़ताल कर रहे है इसके अलावा बैरियर पर किसी भी तरह की ब्लैकमेंलिंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखा जाएगा और ऐसे ब्लैकमेलरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उक्त जानकारी प्रेस को जारी बयान में दी खरई बैरियर प्रभारी आर.पी. रावत ने जिन्हें मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही भ्रामक जानकारियों को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। साथ ही आश्वस्त किया है कि किसी भी तरह का कोई कटर अथवा कोई ट्रक चालक खरई बैरियर के द्वारा किसी प्रकार की परेशानी का सामना करता है तो वह सीधे बैरियर प्रबंधन से शिकायत करें मामले में जांच कर दोषी के विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य कोई वह व्यक्ति जो बैरियर के आसपास रहकर संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त रहता है तो उसकी पड़ताल कर संबंधित के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी इसलिए कोई भी यह ना समझें कि बैरियर पर कोई अवैध कारोबार किया जा रहा है बाबजूद इसके परिवहन विभाग के नियम निर्देशों के मुताबिक बैरियर पर कार्य कर राजस्व आय में वृद्धि की जा रही है। श्री रावत ने बताया कि गत वर्ष नवम्बर 2017 के मुकाबले इस वर्ष नवम्बर 2018 में अब तक राजस्व आय में 139 प्रतिशत जबकि माह दिसम्बर 2017 की अपेक्षा वर्ष 2018 दिसम्बर में 157 प्रतिशत से अधिक राजस्व आय में वृद्धि की गई है जो कि वर्षों बाद खरई बैरियर प्रबंधन की सख्त कार्यप्रणाली का नतीजा है जिसके चलते यहां प्रबंधन संभालते आर.पी. रावत स्वयं अपनी निगरानी में बैरियर का संचालन शासन द्वारा निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप कर रहे है।
वहीं बताया जा रहा है कि कुछ लोग वेरियर से माहवारी पैसा वसूलने को लेकर ब्लैकमेलिंग को अपना हथियार बना रहे है और कुछ लोग दवाब बनाने के लिए किसी आदिवासी महिला से वलातकार करा देने की रिपोर्ट का भय दिखा रहे है।

No comments: