---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, January 8, 2019

ऑनलाईन शॉपिंग में युवक से ठगी, खाते से निकाले 36 हजार रूपए निकाले, मामला दर्ज 

शिवपुरी-कोतवाली क्षेत्र के कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले नगरी पालिका में पदस्थ कर्मचारी दिनेश गुप्ता के पुत्र गौरव गुप्ता को ऑनलाईन क्लब फैक्ट्री से 213 रूपए कीमत का एक नेट मंगाना 36 हजार रूपए कीमत का पड़ा। हुआ यूं कि गौरव ने बच्चे का नेट फेसबुक पर चल रही एक साईट पर ऑर्डर किया था। जिसकी उसे 28 दिसंबर को हो गई। लेकिन जब उसने बाक्स खोलकर देखा तो उसमें मंगाए गए नेट के स्थान पर कोई अन्य सामान था। जिसे उसने वापस कर दिया और कस्टमर केयर से सम्पर्क किया तो गौरव से उसका एटीएम और खाता नम्बर व ओटीपी लेकर उसके खाते से 36 हजार रूपए आहरित कर लिए। पुलिस ने इस मामले में कस्टमर केयर के मोबाइल नम्बर धारकों के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। 


पीडि़त गौरव ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने फेसबुक पर ऑलनाईन शॉपिंग साईट क्ल्ब फैक्ट्री से एक नेट ऑर्डर किया था। लेकिन कम्पनी ने नेट के स्थान पर दूसरा सामान डिलेवर कर दिया। जिसे उसने वापस कर कम्पनी के कस्टमर केयर नम्बर 8228294194 एवं 9219666255 पर सम्पर्क किया। जहां मौजूद युवक ने गौरव से उसका बैंक खाता, एटीएम का 16 डिजिट का नम्बर व मोबाइल पर आई ओटीपी मांगी। जिसे गौरव ने कस्टमर केयर पर बात कर रहे युवक को बता दी। इसके बाद उसके खाते से 10-10 हजार के तीन और 6 हजार का एक ट्रांजेक्शन हुआ। इसके बाद उसके खाते से 36 हजार रूपए निकल गए। जब गौरव ने पुन: कस्टमर केयर पर सम्पर्क किया और उन्हें बताया कि उसके खाते से 36 हजार रूपए कम्पनी द्वारा आहरित कर लिए गए हैं। उसे वापस किया जाए। इस पर कस्टमर केयर पर बात करने वाले युवक ने गौरव से अन्य खाते का नम्बर मांगा जिस पर गौरव ने नम्बर नहीं दिया। इसके बाद कस्टमर केयर पर लगने वाला नम्बर बंद हो गया और इस तरह गौरव धोखाधड़ी के जाल में फंसकर 36 हजार रूपए गंवा बैठा। 


No comments: