---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, January 8, 2019

पद की लालसा छोड़ समाजसेवा में योगदान दें समाज बन्धु: बघेल

पाल बघेल समाज का नववर्ष मिलन समारोह सम्पन्न


शिवपुरी। पाल बघेल समाज शिवपुरी का नववर्ष मिलन समारोह 6 जनवरी को स्थानीय वीर सावरकर पार्क में आयोजित किया गया। नववर्ष मिलन समारोह के मुख्य अतिथि रामदास बघेल पूर्व जनपद अद्यक्ष पिछोर थे, कार्यक्रम की अद्यक्षता समाज के जिलाद्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक सुदामा प्रसाद पाल ने किया। 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदास बघेल ने कहा कि व्यक्ति को पद की लालसा नहीं पालनी चाहिए, जो व्यक्ति काम करता है उसकी ओर जिम्मेदारियां और पद खुदबखुद चले आते हैं, उन्होंने कहा मैं जैसे ही शिक्षक पद से रिटायर्ड हुआ मुझे जनता ने उसी साल जनपद सदस्य चुना और मैं जनपद अद्यक्ष बना। उन्होंने कहा हमें पद की लालसा और आपसी खींचतान छोड़कर समाज सेवा करनी चाहिये। इस अवसर पर समाज के जिलाद्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने बीते वर्ष 2017 और 2018 में पाल महासभा द्वारा किये गए कार्यों को बताया और सभी पदाधिकारियों से इस वर्ष 2019 में भी समाज सेवा में योगदान की अपील की। कार्यक्रम में कोलारस से अमरसिंह पाल, गणेशखेड़ा से नारायण सिंह बघेल, पिछोर ब्लॉक अद्यक्ष देवसिंह पाल, खनियाधाना ब्लॉक अद्यक्ष शिशुपाल पाल, पिछोर विधानसभा अद्यक्ष राजकुमार पाल, मेहरवान सिंह पाल, जल संस्था करेरा के अद्यक्ष गौरव पाल, कमल पाल, युवा जिलाद्यक्ष नीरज पाल, करेरा युवा अद्यक्ष महेंद्र बघेल, रामवीर पाल, दीपक पाल, शिवचरण पाल, मोहनसिंह बघेल जटवारा, जगनसिंह बघेल आदि मौजूद थे। 

No comments: