शिवपुरी। पुस्तक मेले में प्रकाशन संसथान के स्टाल पर प्रमोद भार्गव की किताब दशावतार का विमोचन सोमवार को राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष बलदेव भाई शर्मा ने किया। इस अवसर पर न्यास के हिंदी वरिष्ठ संपादक पंकज चतुर्वेदी, विनोद कुमार, जाहिद खान, प्रकाशन संस्थान के निदेशक हरिश्चंद्र शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पुस्तक के बारे में लेखक प्रमोद भार्गव ने बताते हुए कहा कि इस पुस्तक में विष्णु के दशावतारों की आत्मकथात्मक शैली में वैज्ञानिक ढंग से विवरण है। खास तौर से जैविक अवतारों में सृष्टि की उत्पत्ति और जीवों की उत्पत्ति कैसे चरणबद्ध ढंग से हुई इसमें दर्शाया गया है साथ ही प्राचीन संस्कृत साहित्य में अवतारों से सम्बंधित जो मिथक हैं उनके रहस्यों को उजागर करते हुए आधुनिक वैज्ञानिक शोधों से प्रमाणित करने की कोशिश की गई है। इस नाते यह पुस्तक एक विलक्षण एवं अनूठी किताब है जो समाज के सभी जिज्ञासु लोगों के लिए उपयोगी है।
No comments:
Post a Comment