---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, January 8, 2019

कलेक्ट्रेट गेट के सामने भाजपा ने किया सामूहिक वन्दे मातरम गान 

राष्ट्र की आराधना का गान है वन्दे मातरम:सुशील रघुवंशी 


शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी जिले एवं नगर के कार्यकत्र्ताओ ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के गेट के सामने बड़ी संख्या में पहुँचकर सामूहिक वंदे मातरम गान का गायन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी ने इस इस अवसर पर कहा वन्दे मातरम गान हमारे राष्ट्र की आराधना का गान है और वर्षो से माह के प्रथम दिवस पर इसके गायन की परंपरा मप्र में रही है किंतु प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस परंपरा को बंद किया और जब चारो ओर से विरोध होने लगा तो अपना बचाव करते हुए उसे पुन: चालू रखने का फैसला लिया। श्री रघुवंशी ने कहा कांग्रेस ने वन्दे मातरम गान पर रोक लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि कांग्रेस को देश और राष्ट्रवाद से लगाव नही है यदि सरकार को कोई सकारात्मक बदलाव करना होता तो पहले घोषणा करना थी फिर बदलाव करना था। भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश सरकार के इस रोक पर विरोध दर्ज कराते हुए निर्णय लिया कि आज पूरे प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों में वन्दे मातरम गान किया जाएगा इसी तारतम्य में आज जिला मुख्यालय पर सामूहिक गान किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील रघुवंशी, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, तेजमल सांखला, रामगोपाल चौधरी, मंजुला जैन, हेमंत ओझा, महामंत्री ओमी गुरु, राज कुमार खटीक, ओमी जैन, अनुराग अस्थाना, सरोज धाकड़, दिलीप मुद्गल, डॉ.तुलाराम यादव, राधेश्याम बंसल, भानु दुबे, हरिओम काका, अमित भार्गव, जुगनू मित्तल, मुकेश चौहान, डॉ.विजय खन्ना, राजीव जैन, मनोज शर्मा, केशव कलाबत, जयदीप कुशवाह, आकाश राठौर, रत्नेश जैन, श्याम लाल शाक्य, तरुण अग्रवाल, रवि वशिष्ठ, अरुण पंडित, संजय राठौर, अजीत ठाकुर, सोमा नामदेव, डॉ.राजेश कुशवाह, गौतम के साथ बड़ी संख्या में नगर एवं जिले के भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 


No comments: