शिवपुरी-श्रीचन्द्रमौली महादेव सेवा समिति द्वारा नव वर्ष 2019 के आगमन को लेकर बड़े उत्साह के साथ तैयारियां की गई और श्रीचन्द्रमौली महादेव मंदिर परिसर में श्रीअखण्ड रामायण पाठ का आयोजन कर धार्मिक आयोजन कर नव वर्ष का स्वागत किया गया। आज बुधवार 2 जनवरी को रामायण पाठ पश्चात हवन पुर्णाहुति के बाद धर्मप्रेमीजनों के लिए प्रसाद वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में धर्मप्रेमीजनों ने श्रीचन्द्रमौली महादेव मंदिर परिसर पहुंचकर पुण्यलाभ अर्जित किया। इस अवसर पर मंदिर पर आकर्षक साज सज्जा व सजावट की गई जो मंदिर को प्रकाशमान बना रही थी। कड़कड़ाती सर्दी के बाबजूद भी लोगों ने श्रीचन्द्रमौली महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के दर्शन कर अपने दिन की शुरूआत की और जीवन में सुख-समृद्धि यश वैभव से परिपूर्ण होने की मनोकामनाऐं ईश्वर से मांगी। नव वर्ष के अवसर पर लोगों का उत्साह मंदिरों पर अधिक देखा गया इसी क्रम में मंदिर परिसर पर भक्तगणें की संख्या रोज की अपेक्षा कहीं अधिक देखने को मिली।
No comments:
Post a Comment