लगी वाहनों की लम्बी कतार, 6 घंटे तक जाम में फंसे रहे दर्शनार्थी
करबला से लेकर कोटा भगौरा तक लगा था जाम शिवपुरी-नववर्ष और मंगलवार के चलते आज सुबह बांकडे हनुमान मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शिवपुरी-झांसी लिंक रोड़ पर लम्बा जाम लग गया। जिस कारण दर्शनार्थियों के साथ-साथ झांसी जाने वाले और शिवपुरी आने वाले वाहन फंसे रहे। सुबह 8 बजे से प्रारंभ हुआ जाम दोपहर तक लगा रहा। जिससे करबला से लेकर कोटा भगौरा गांव तक वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारे लग गई। जाम के कारण दो पहिया, चार पहिया वाहनों के साथ-साथ पैदल जाने वाले श्रद्धालु भी मंदिर तक नहीं पहुंच सके। कई श्रद्धालु बिना दर्शन किए ही वापस आ गए। सूत्रों की मानें को पुलिस प्रशासन ने इस व्यवस्था को देखने के लिए मात्र 4 पुलिस कर्मियों की तैनाती की थी जिसमें दो पुलिस कर्मी यातायात विभाग के एवं दो पुलिस कर्मी और थे। लेकिन जैसे ही यह जाम धीरे-धीरे बढऩे लगा और लोग परेशान होने लगे तब कहीं जाकर पुलिस हरकत में आई और कई शहर के जागरूक नागरिकों ने पुलिस कन्ट्रोल रूम पर फोन किए तब कहीं जाकर 10 नव आरक्षक और भेजे गए लेकिन वह भी इस भीड़ को नहीं संभाल पाए जिसके कारण यह जाम की स्थिति निर्मित हुई।
जानकारी के अनुसार आज सुबह से ही पैदल और वाहनों से श्रृद्धालु बांडके हनुमान मंदिर दर्शनों के लिए पहुंचने शुरू हुए भीड़ अधिक होने के कारण शिवपुरी झांसी लिंक रोड से मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर ऑटो चालकों द्वारा ऑटों पार्क करने के कारण रास्ता अवरूद्ध हो गया और धीरे-धीरे मंदिर आने वाले वाहन जाम में फंसते चले गए। स्थिति यह हो गई कि कुछ ही देर में मंदिर जाने वाला रास्ता पूर्ण रूप से बंद हो गया और वाहनों की कतारे शिवपुरी झांसी लिंक रोड़ तक पहुंच गई। इधर झांसी से आने वाले वाहन रास्ता बंद होने के कारण रूक गए। वहीं शिवपुरी से झांसी जाने वाले वाहन भी सड़क के दूसरी ओर फंस गए। देखते ही देखते रणजीत हनुमान मंदिर से लेकर ठाकुर बाबा की घाटी तक वाहन और पैदल लोग फंस गए। वहीं दूसरी ओर कोटा भगौरा तक यह जाम लग गया। सुबह 8 बजे लगा जाम दोपहर तक लगा रहा। जिस कारण काफी लोग परेशान हुए। वहीं यात्री बसें भी जाम के कारण फंसी रहे गई और यात्री लम्बा समय गुजरने के बाद बसों से उतरकर अपना सामान लेकर पैदल ही वहां से आगे बढने लगे। जाम की सूचना पुलिस को कई बार वहां मौजूद लोगों ने दी लेकिन पुलिसकर्मी वहां नहीं पहुंचे। जिस कारण कुछ युवाओं ने ट्रेफिक को खुलवाने का जिम्मा उठाया और एक-एक कर वाहनों को निकालना शुरू किया। दोपहर साढ़े 12 बजे के लगभग पुलिस मौके पर पहुंची और इसके बाद जाम खुलवाने की मशक्कत प्रारंभ हुई। लेकिन ट्रेफिक इतना उलझ चुका था कि पैदल लोग भी बमुश्किल निकल पा रहे थे।
No comments:
Post a Comment