---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, December 29, 2018

कलेक्टर ने कहा - बैंकर्स हितग्राही एवं स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरणों में 31 जनवरी तक कार्यवाही करें

कलेक्टर ने जिला स्तरीय सलाहकार समन्वय समिति की बैठक में दिए निर्देश

शिवपुरी-नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन माह शेष है। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन की कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में बैकर्स एवं अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शासन की हितग्राही एवं स्वरोजगार मूलक योजनाओं में निर्धारित लक्ष्यों के तहत शत-प्रतिशत प्रकरणों की स्वीकृति कर वितरण की कार्यवाही 31 जनवरी 2019 तक सुनिश्चित करें। नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी ने उक्त आशय के निर्देश जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार एवं समन्वय समिति की बैठक में निर्देश दिए। बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक अजय के. पालीवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन, जिला अग्रणीय बैंक प्रबंधक महेश शर्मा, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक राजा जी अय्यर, फाइनेंस लिट्रेशी काउन्टलर ए.के.सक्सेना, आरसेटी के संचालक श्री मोहता सहित विभिन्न बैंको के जिला समन्वयक और जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। 


नवागत कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में तीन माह शेष है। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन की कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी। अत: सभी अधिकारी एवं बैंकर्स यह सुनिश्चित करें कि शासन की हितग्राही एवं स्वरोजगार मूलक योजनाओं के प्रकरणों में स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही 31 जनवरी 2019 तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि योजनाओं के तहत लक्ष्य से अधिक ऐसे प्रकरण भेजे जाए जो उपयोगी हो, जिससे प्रकरण को स्वीकृत एवं वितरण में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैंको को भेजे जाने वाले प्रकरणों के संबंध में बैंको से समन्वय कर प्रकरणों की स्वीकृति एवं वितरण में आने वाली कठिनाईयों को दूर करें। जिससे हितग्राहियों को अविलम्ब योजनाओं का लाभ मिल सके। 


नवागत कलेक्टर ने विजया बैंक, सिंडिकेट बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक कार्य करने पर सराहना करते हुए कहा कि 31 जनवरी 2019 तक लक्ष्य पूर्ति करने वाले बैंकर्स एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों पुरस्कृत किया जाएगा। 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक अजय के. पालीवाल ने बताया कि 05 दिसम्बर से 31 जनवरी 2019 तक समस्त बैंक शाखाएं अपने सेवा क्षेत्र में स्थित फाइनेसिंयल इनक्लूशन एण्ड लिटरेसी प्रोग्राम शासकीय माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्डरी विद्यालयों में फाइनेसिंयल इनक्लूशन एण्ड लिटरेसी प्रोग्राम का आयोजन कर निर्धारित प्रारूप में प्रगति प्रतिवेदन जिला अग्रणीय बैंक कार्यालय को भेजे। बैठक के शुरू में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश जैन ने बताया कि गत वर्ष बैंको के सहयोग से सभी विभागों के लक्ष्य प्राप्त किए गए। नाबार्ड के प्रतिनिधि ने बताया कि किसानों से आय दोगुना करने हेतु डेयरी, मत्स्य पालन, कस्टम हायरिंग, फूलों एवं फलों की खेती, फसल चक्र अपनाने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाए। अग्रणीय जिला लीड बैंक अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि जिले में बीएलसीसी की बैंठकों में बैंकर्स को जानकारी दी गई कि अपने सेवा क्षेत्रों में स्थित माध्यमिक, हाई एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन कर कार्यवाही से अग्रणीय जिला प्रबंधक को अवगत कराए। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, आचार्य विद्यासागर योजना आदि में निर्धारित लक्ष्यों के तहत स्वीकृत एवं वितरण प्रकरणों की समीक्षा की गई।

No comments: