---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, January 15, 2019

शासन के नियम निर्देश और योजनाऐं रहेंगी प्राथमिकता में : ए.के.सिंह

आदिम जाति कल्याण विभाग के नव नियुक्त जिला संयोजक ने बताई अपनी कार्यशैली 


शिवपुरी- मप्र शासन के नियम निर्देशों और जिलाधीश सुश्री अनुग्रह पी के नेतृत्व में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए और इसके लिए हम सदैव कार्यरत है शासन के नियम और योजनाओं का क्रियान्वयन मेरी प्राथमिकता में रहेगा ताकि कोई भी हितग्राही शासन की योजनाओं से वंचित ना रहे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर हम संबल प्रदान करने का कार्य करेंगें। उक्त बात कही मंदसौर से शिवपुरपी पदस्थ हुए आदिम जाति कल्याण विभाग के नव नियुक्त जिला संयोजक ए.के. सिंह जो स्थानीय जिला कार्यालय पर इस प्रतिनिधि से अपनी अनौपचारिक चर्चा में कार्यशैली से अवगत करा रहे थे। इस अवसर पर श्री सिंह ने बताया कि पिछड़े और कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं और उन्हें शासन की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ मिले, शासन के नियमानुसार ही छात्रावासों का संचालन हो और यदि नियम विपरीत कोई कार्य हो रहों होंगें तो उन पर निगरानी कर दोषी के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मंदसौर में भी हमने कर्तव्य था कि हम अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण ईमानदारी से अपने कार्य को करेंगें और अपनी कर्तव्यनिष्ठा से ही अपनी पहचान बनाऐंगें यही उद्देश्य हमारा शिवपुरी में रहेगा। 


No comments: