---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, January 13, 2019

जमीन हड़पने भूमाफियाओं ने की श्रीलाल की हत्या,हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में

शिवपुरी-नए साल के पहले दिन मनियर निवासी श्रीलाल कुशवाह उम्र 50 वर्ष की सिर कुचली लाश फोरलेन सडक पर मिली थी। हत्यारो ने इस घटना को एक्सीडेंट की शक्ल देने के लिए उसकी लाश फोरलेन पर फैक दी थी। पुलिस ने हत्याकाण्ड की कड़ी—कड़ी से जोडते हुए हत्यारों की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया हैं। हत्या में पांच आरोपी शामिल हैं जिनमें से दो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया है। हत्या करने वाले भू माफिया निकले। मृतक श्रीलाल की साढ़े सात बीघा जमीन गवाही के बहाने अपने नाम कर ली। उसके बाद मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक श्रीलाल कुशवाह (50) पुत्र भोलाराम कुशवाह निवासी मनियार शिवपुरी की 1 जनवरी को सिर कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पहले ही दिन जांच में अज्ञात आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। विवेचना में सामने आया कि आरोपी विजय जाटव और प्रकाश जाटव ने गवाही के बहाने मृतक श्रीलाल की साढ़े सात बीघा जमीन अपने नाम करा ली। उसके बाद उक्त जमीन पर प्लाटिंग शुरू कर दी। मार्केट में दलालों के माध्यम से खबर फैलना शुरू हो गई। आरोपियों ने प्लान बनाया कि इस बात की भनक श्रीलाल को न लगे। इसलिए आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से श्रीलाल को साथ लिया और घटना स्थल ले गए। यहां पहले से ही तीन अन्य लोग मौजूद थे। शराब पीने के बहाने श्रीलाल को धोखे से पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या को दुर्घटना दिखाने के लिए लाश सड़क पर लाकर फेंक दी। पुलिस ने आरोपी प्रकाश 50 पुत्र मंलिया जाटव निवासी मनियार और छोटू 27 पुत्र रामचरण परिहार निवासी मनियार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। दोनों को जेल भेज दिया है। जबकि आरोपी विजय जाटव, कन्हैया जाटव और राधे ओझा अभी फरार हैं।  


मासूम को टैंकर ने रौंदा,मौत


शिवपुरी-जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोटा झांसी फोरलाईन हाईवे से आ रही है। जहां खिरई घुटारी के बीच एक कैमिकल से भरे टैंकर ने एक 10 वर्षीय मासूम को रौंद दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना राहगीरों ने पुलिस थाना कोलारस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मासूम की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार रामवती पुत्री बीरसिंह आदिवासी उम्र 10 साल निवासी खिई घुटारी अपने स्कूल से बापिस अपने घर लौट रही थी। तीाी पीछे से आ रहे कैमिकल से भरे टैंकर क्रमांक एमपी 13 एच 8699 ने इस मासूम को रौंद दिया। इस घटना में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 304 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। 

पोहरी टीआई लाईन अटैच,अरविंद चौहान होंगे पोहरी थाना प्रभारी


शिवपुरी- जिले के पोहरी क्षेत्र से आ रही है। जहां आज पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने पोहरी थाना प्रभारी को लाईन अटैच कर दिया है। उसकी जगह कोतवाली में पदस्थ जेएसआई को पोहरी थाने की कमान सौंपी है। इस फैरबदल में देहात थाना प्रभारी को भी बदला गया है। जानकारी के अनुसार एसपी राजेश हिंगणकर ने अपनी टीम में बदलाब करते हुए पोहरी थाने में पदस्थ टीआई सुरेन्द्र सिंह सिकरवार को शिकायतों के चलते पुलिस लाईन में अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर पोहरी थाने की कमान सिटी कोतवाली में पदस्थ जेएसआई अरविंद सिंह चौहान को सौंपी है। इसके साथ ही देहात थाने में पदस्थ डीएसपी कीर्ति बघेल का प्रोवेसनल टाईम खत्म होने के बाद अजाक शिवपुरी में पदस्थ टीआई हरिचरण प्रजापति को देहात थाने की कमान सौंपी है।

No comments: