शिवपुरी । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिंहनिवास से एक युवक 16 वर्षीय बालिका बहला फुसलाकर वहां से भगा ले गया। जिसकी शिकायत अपहृता के पिता ने कोतवाली मेें दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 363 के तहत कायमी कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी निवासी 16 वर्षीय बालिका सिंहनिवास में अपने नाना के जहां गई थी। कल सुबह करीब 11 बजे 40 नम्बर कोठी पुरानी शिवपुरी के पास रहने वाला आरोपी राहुल पुत्र भानू राजावत सिंहनिवास पहुंचा। जहां से आरोपी बालिका को अपने साथ ले गया। जिसकी तलाश की गई। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में बालिका के नाना ने शिवपुरी उसके पिता को अपहरण की जानकारी दी। जिस पर उसका पिता कोतवाली पहुंचा और मामले में प्रकरण कायम करा दिया।
जिलाबदर आरोपी पुलिस ने पकड़ लगाई रासुका
शिवपुरी । देहात थाना क्षेत्र के सांची पार्लर सुभाषपार्क के पास से पुलिस ने जिला बदर एक आरोपी शान पुत्र राजू खान उम्र 20 वर्ष निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी को शहर में घूमते हुए पकड़ा है। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा मप्र राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1990 की धारा 14 के तहत कायमी कर ली है।
ज्ञात हो कि आपराधिक प्रवृति के आरोपी शान खान को पूर्व में कलेक्टर के आदेश के बाद जिला बदर किया था। लेकिन कल सुबह 4 बजे के लगभग आरोपी सुभाषपार्क के पास घूमता हुआ दिखा। जो किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में था। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को प्राप्त हुई और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की बाद में उसे थाने लाकर उसके खिलाफ रासुका के तहत कायमी कर ली।
अजवाइन चोरी मामले में 20 दिन बाद दर्ज हुआ प्रकरण
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम ककरवाया में स्थित बाबा देवपुरी कोल्ड स्टोरेज से बीते माह 90 हजार रूपए की अजवाइन चोरी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीते 15 दिसंबर 2018 की रात्रि 11 बजे से 16 दिसंबर की सुबह 6 बजे के बीच बाबा देवपुरी कोल्ड स्टोरेज में कोई अज्ञात चोर ने घुसकर वहां रखी 90 हजार रूपए कीमत की 40 बोरी अजवाइन चोरी कर ली थी। यह अजवाइन त्रिलोक सिंह पुत्र कृष्ण गुर्जर निवासी महला कॉलोनी की थी। जिसकी जानकारी फरियादी को लगने पर उसने देहात थाने में शिकायत आवेदन दिया था। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की गई और कल जांच के बाद मामला पंजीबद्ध कर लिया।
No comments:
Post a Comment