शिवपुरी । कांग्रेस की सरकार आते ही अब कांग्रेस में पदों का बटवारा प्रारंभ हो गया है। जिसके चलते महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद से जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव की अनुशंसा से युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने धनजय सोनू शर्मा कूडा जागीर को यूथ कांग्रेस का विधानसभा अध्यक्ष कोलारस बनाया गया है। सोनू शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद उनको बधाई देने का दौर प्रारंभ हो गया है। बधाई देने बालों में राहुल शर्मा,लोकेन्द्र सिंह बष्शिठ,संतोष शर्मा, कुश शर्मा, रामराज गौड,दीपक भार्गव,मोनू शर्मा,पंकज शर्मा, प्रदीप शर्मा, अनुराग मुदगल,पवन भार्गव, सूरज शर्मा, शिवम शर्मा,विशाल यादव,पंकज पाराशर सहित मित्र जनों ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment