विकास के लिये मोदी का बोरियां विस्तर बांधना जरूरी :सिंधिया
बोले-गैर भाजपायी निकायों से भेदभाव किया भाजपा सरकार ने, शिवपुरी नपा को नहीं दिया पैसा
शिवपुरी-यदि हमें विकास के पथ पर आगे वढ़ना है तो दिल्ली में बैठे मोदी का बोरियां विस्तर बांधना होगा और केन्द्र के भाजपा शासन को उखाड़ फैकना होगा। यह कहना था गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का। वे सोमबार दोपहर शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह द्वारा आयोजित शहर की प्रमुख सड़को के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। शहर के प्रमुख चौराहे पर आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों की भीड़ के बीच सांसद सिंधिया ने भाजपा के केन्द्रीय और प्रादेशिक नेत्रत्व पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा का जहॉ जहॉ शासन रहा वहॉ उन्होने गैर भाजपायी निकायों से भेदभाव रखा। सांसद सिंधिया इस मौके पर शिवपुरी की दुर्दशा को लेकर भी व्यथित दिखायी दिये। उन्होंने दुःखी मन से कहा कि मेरे पूर्वजों की 200 साल पहले वसायी शिवपुरी के चारो तरफ सड़को और जलाश्यों का जाल था। पुरातन काल में भी मेरे पूर्वजों ने इस शहर को व्यवस्थित तरीके से बसाया था लेकिन भाजपा शासन ने पिछले 15 सालों में इस शहर का स्वरूप बिगाड़ दिया। उन्होने सीधे तौर पर पिछली भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि शिवपुरी की कांग्रेस अध्यक्ष वाली नगर पालिका को प्रदेश की भाजपा सरकार ने जरूरी कार्यो के लिये पैसा नही दिया। जिसकी वजह से कई काम रूक गये। उन्होंने कहा कि शहर में सबसे बड़ी समस्या पानी की थी जिसके लिये सालों पहले मैं 80 करोड़ की योजना लाया लेकिन भाजपा ने सब मटियामेट कर दिया। मड़ीखेड़ योजना में ओव्हरहेड टेंक से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन लाईन तक घटिया स्तर की डाली गयी। पर अब मैने इस पर काम शुरू कर दिया है और नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह को बता दिया है कि शिवपुरी नगर पालिका को आवश्यकता अनुसार प्रदेश सरकार से मदद मिलेगी ताकि यहां की जनता को कोई परेशानी न आये। उन्होने कहा कि गर्मियों तक जनता तक 210 किलोमीटर की नयी पाईप लाईन विछा कर घर-घर पानी पहुचा दिया जायेगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुये कहा कि शिवराज सरकार में शिवपुरी का आई.सी.यू. बन्द पड़ा था और ट्रोमा सेंटर पर ताले जड़े थे। भाजपा ने शिवपुरी शहर सहित प्रदेश भर को 15 साल पीछे पहुचा दिया। लेकिन अब ऐसा नही होगा। अगले तीन सालों में मैं न केवल प्रदेश में विकास की कई योजनायें लाउगा वल्कि शिवपुरी शहर को भी मॉडल सिटी में बदल दुंगा। एक नया शिवपुरी हम और आप मिलकर बसायेगे। इस मौके पर उन्होने यह भी बताया कि शिवपुरी के विकास के लिये मेडीकल कॉलेज के साथ ही एन.टी.पी.सी. की यूनिट और विश्व का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज सीघ्र ही बनकर तैयार होने बाला है। क्षेत्र की जनता के लिये मैने ग्वालियर मेले में रोड़टेक्स पर 50 प्रतिशत राशि की छूट भी राज्य सरकार से दिलाई है जिससे हमारी जनता कम पैसों में वाहन खरीद का लाभ ले सके। सांसद सिंधिया ने जनता से आहावान किया कि विकास और प्रगति के लिये मेरे साथ जुड़कार मेरे हाथ मजबूत करें और जिस तरह धोखा देने वाली पार्टी को विधान सभा चुनाव में आईना दिखाया है इसी तरह लोकसभा चुनाव में भी जनता उन्हें करारा जबाव दे। कार्यक्रम में सांसद सिंधिया द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा बनायी गयी सुभाष पार्क रोड़, चित्रगुप्त मंदिर से पी.एस.क्यू.लाईन तक, कल्लनशॉप से देहात थाना, सांईस कॉलोज रोड़, झींगुरा रोड़, सरक्यूलर रोड़ से आई.पी.एस.स्कूल तक, कलेक्टर चौराहे से पुराने वस स्टेड तथा कलेक्टर कोठी से श्रीराम कॉलोनी तक की सड़कों का लोकार्पण किया गया।
शहर विकास के रूके काम अब तेजी से होंगे पूरे : मुन्नालाल कुशवाह
शिवपुरी। मुझे पूरा विश्वास है कि क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की क्षत्रछाया में अब तक शहर के रूके हुये विकास कार्य गति पकड़ जायेगें और सभी रूके कार्यो को दिन रात मेहनत कर हम जल्द से जल्द पूर्ण कर लेगे। उक्त आशय की टिप्पणी नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने सड़को के लाकार्पण कार्यक्रम में करते हुये मुख्य अतिथि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने करते हुये कहा कि श्रीमंत के प्रयासों से ही न केवल ग्वालियर संभाग में वल्कि प्रदेश भर में कांग्रेस को वहुमत हांसिल हुआ। नपाध्यक्ष ने इसके लिये सांसद सिंधिया को क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक बधायी देते हुये उनका अभिनन्दन पुष्प गुच्छ और मालाओं से करते हुये उन्हें मुकुट भी पहनाया। उन्होंने कहा कि श्रीमंत महाराज के प्रयासों से ही जब में नगर पालिका में पहुचा था तब शहर की सड़के पूरी तरह उखड़ी पड़ी थी लेकिन उनके आशीर्वाद से अब सड़कों का कार्य पूर्ण हो चला है। इससे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने मंचासीन कांग्रेस जिला अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव, दीवान अभिताभ हरस, राकेश गुप्ता, हरवीर रघुवंशी, गणेश गौतम सहित सभी पार्षदों और कांग्रेसियों तथा उपस्थित जनता का अभिनन्दन किया।
नपाध्यक्ष ने पहनाया मुकुट, आनंदित हुये सिंधिया
शिवपुरी। सड़कों के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह ने विशेषतौर पर बनवाये गये खजूर के मुकुट को जब सांसद सिंधिया को पहनाया तो बे मुस्कराये बिना न रह सके। इस मुकुट को पहनने के बाद सांसद सिंधिया इतने प्रशन्न दिखायी दिये कि बे काफी देर तक मुकुट पहन कर मंच पर विराजमान रहे। इस मुकुट की खास बात यह थी कि इसे नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह द्वारा विशेष कारीगरों से खजूर के फनकों से तैयार करवाया गया था जिसमें काफी महीन कारीगरी की आवश्यकता होती है और यह मुकुट पूरी तरह प्राकृतिक साधनों से ही तैयार होता है।
No comments:
Post a Comment