---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, February 12, 2019

पुलिस द्वारा सट्टा खेलते हुए 03 स्थानों से 06 आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में जुआ व सट्टा के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले के थाना कोलारस, पोहरी, फि जिकल द्वारा सट्टा के खिलाफ  कार्यवाही करते हुए 3 प्रकरणों में 06 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बीते रोज थाना प्रभारी कोलारस निरी.सुरेन्द्र सिंह सिकरवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम लुकवासा में एक व्यक्ति लोगों को प्रलोभन देकर सट्टा खिलवा रहा हैं सूूचना पर थाना प्रभारी कोलारस के नेतृत्व में पुलिस टीम उनि.सुनील राजपूत, सउनि जितेन्द्र यादव, प्रआर नवल कुशवाह, संतोष भदौरिया, आर नरेश, ध्रुव,दिलीप, बलवीर एवं म.आर.कीर्ति द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम लुकवासा में दबिश देकर आरोपी को दबोचा गया नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अशोक पुत्र विश्ववीर रघुवंशी उम्र 36 साल निवासी लुकवासा का होना बताया, जिसके कब्जे से 4700 रू की नगदी व एक सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपी के विरूद्ध ध्रूत क्रीड़ा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थाना पोहरी द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र रामगोविंद उर्फ  गुड्डू कुशवाह उम्र 27 साल निवासी भैरो बाबा मंदिर के पास पोहरी को प्रलोभन देकर सट्टा खिलवाते हुए पकड़कर उसके कब्जे से 2050 रू एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपी के विरूद्ध ध्रूतक्रीड़ा अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थाना फिजिकल द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपी बृजमोहन पुत्र खरगाराम बाथम उम्र 30 साल निवासी ढीमर मोहल्ला, आकाश पुत्र गंगाराम बाथम उम्र 18 साल निवासी गौशाला, अंकित पुत्र मदनलाल रजक उम्र 22 साल निवासी पुरानी कलारी के पास कमलागंज शिवपुरी, सदाशिव पुत्र गोपालराव मलिक उम्र 52 साल निवासी सोजीराम का बाड़ा निवासी कमलागंज शिवपुरी को प्रलोभन देकर सट्टा खिलवाते हुए पकड़कर सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को घटना घटित करने से पहले दबोचा
शिवपुरी-वरिष्ठ पुलिस राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अम्बेडकर पार्क के पास अम्बेडकर कॉलोनी शिवपुरी में एक व्यक्ति कोई घटना घटित करने की नियत से अवैध हथियार लिए घूम रहा हैं सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर को आदेश किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से अवगत करावे पर से अति.पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी सुरेशचंद दोहरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरी.हरिचरण लाल प्रजापति के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी बगलें झांकने लगा संदेह होने पर पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी तो उक्त आरोपी भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड मिला, नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक उर्फ अक्की पुत्र भारत सिंह जाटव उम्र 19 साल निवासी अम्बेडकर कॉलोनी शिवपुरी का होना बताया, आरोपी के कब्जे से मिले देशी कट्टा और जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। 

No comments: