---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 20, 2019

-पुलवामा शहीदों की स्मृति में - रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में सैकड़ों लोगों ने निकाली रैली, दी श्रद्धांजलि

शिवपुरी- जम्मू के पुलवामा में हुई आतंकी घटना जिस
में 40 जवान एक साथ शहीद हो गए उन शहीद सैनिकों की शहादत को स्मरण करते हुए रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ.सी.पी.गोयल ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी के तत्वाधान में गत दिवस नगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, नगरवासियों, सेवाभावी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मियों के साथ नगर में पैदल मार्च निकालते हुए तात्याटोपे समाधि स्थल पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नगर की सेवाभावी संस्थाऐं ग्रामीण बैंक समाजसेवा समिति, लायंस क्लब सेन्ट्रल, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मानवता, भारत विकास परिषद, रोटरी क्लब, नगर के विभिन्न प्रतिष्ठानों के दुकान संचालक, नगर के गणमान्य नागरिक, सेवाभावी लोग जिसमें रामशरण अग्रवाल, सुरेश बंसल, एसकेएस चौहान, डॉ.गोविन्द सिंह, यशवंत जैन, नंदकिशोर ढींगरा, अजय बंसल, डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, मिलापचंद विरमानी, प्रदीप जैन, शरद जावड़ेकर, सतपाल जैन, विष्णु अग्रवाल, एस.एन.उपाध्याय, मुकेश जैन, अमित गुप्ता व संजय लूनावत व मीडियाकर्मी आदि शामिल रहे। सभी सेवाभावीजन अस्पताल चौराहे पर एकत्रित हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए तात्याटोपे समाधि स्थल पर पहुंचे यहां तात्याटोपे समाधि पर हाथों में कैण्डल लिए नगरवासियों ने अपनी जलती हुई कैण्डल उन शहीदों को समर्पित की जिन्होंने अपनी जान न्यौछावर कर देश के लिए अपने प्राण गंवा दिए। इस दौरान उपस्थितजनों द्वारा दो मिनिट का मौन धारण कर पुलवामा में शहीद हुए शहीदों की शहादात को स्मृत किया। इस दौरान कई नगरवासियों की आंखों से अश्रु भी निकल आए और उन्होंने अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि भी इस दौरान अर्पित की। रेडक्रास सोसायटी का यह श्रद्धांजलि मार्च अनूठा रहा जिसमें सभी लोगों ने एक साथ सहभागिता निभाई और पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए अपनी ओर से सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की।

No comments: