---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 20, 2019

अपने अधिकारों को लेकर जागरूक रहें महिलाऐं : प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया

खोड़ ब्लॉक में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, जन समस्या निवारण शिविर भी लगा
शिवपुरी- महिलाओं के आज के स
मय में अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है जिस प्रकार से आप सभी ने महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों को मजबूत कर विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक विजयी दिलाई वही अब आगामी लोकसभा चुनावों में भी ऐसा ही कर दिखाना है, महिलाओं के लिए सरकार ने तमाम योजनाऐं चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है इसलिए योजनाओं से लाभान्वित होकर स्वयं के अधिकारों को भी जानें, तभी आप प्रदेश के विकास की मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगी। उक्त वक्तव्य दिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नि श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने जो स्थानीय ब्लॉक खोड़ में आयोजित महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहीं थी। इस दौरान श्रीमती प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने महिलाओं से उनके बीच पहुंचकर चर्चा की और उनकी कार्यशैली को जानकार उन्हें संबल प्रदान किया। महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में महिलाओं ने भी अपनी कई समस्याऐं श्रीमती प्रियदर्शिनी को बताई जिनका मौके पर ही जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से इन जन समस्याओं को दूर करने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जन समस्या निवारण शिविर में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने खोड़ में आयोजित शिविर में पहुंची महिलाओं की समस्याओं को लेकर उनके आवेदन लिए और कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर अन्य कांग्रेसजन भी मौजूद रहे। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, ब्लॉक अध्यक्ष वीर सिंह लोधी, सांसद प्रतिनिधि अनिल प्रताप सिंह चौहान, हरिओम बिलैया, कप्तान सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती ओमवती रजक आदि सहित अन्य सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

No comments: