---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 20, 2019

लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी साउथ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, निकाला कैण्डल मार्च

शिवपुरी-देश के वीर शहीदों के प्रति उनकी शहादत को स्मृत करते हुए समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा गत दिवस रात्रि के समय कैण्डल मार्च निकालकर जम्मू के पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस श्रद्धांजलि सभा में लायन्स साउथ अध्यक्ष मुकेश जैन खरई, सचिव जितेन्द्र राणा, जोन चेयरपर्सन नरेैन्द्र भोला, आलोक बिन्दल,पवन जैन (पीएस), महिपाल अरोरा, राजेन्द्र शिवहरे, राकेश जैन (प्रेम स्वीट्स), सुनील बिसानी, नारायण राठौर, अनिल जैन, आलोक अग्रवाल, डॉ.प्रदीप विश्वास, हेमंत नागपाल, सतीश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, पवन जैन (नरवर वाले), जे.पी.जैन, दीपक अग्रवाल, राजेश गुप्ता आदि शामिल रहे जिन्होंने पैदल मार्च करते हुए हाथों में कैण्डल लेकर मार्च निकाला और माधवचौक चौराहे पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सभी कैण्डल लगाते हुए शहीदों की शहादत का स्मरण किया। इस श्रद्धांजलि सभा में लायनेस क्लब साउथ महिला पदाधिकारी व सदस्यगण भी मौजूद रहे जिसमें लायन्स साउथ अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल, सचिव श्रीमती वंदना शिवहरे, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीलम बीसानी, राजेश गुप्ता, कोमल राण, रूचि जैन, लता जैन, बबीता अग्रवाल, सुरेखा माहेश्वरी, मोनिका जैन, नीलू जैन, प्रगति जैन, नीलम अरोरा आदि शामिल रहीं। सभी लायनेस महिला पदाधिकारी व सदस्यों ने भी कैण्डल मार्च में भाग लेकर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

No comments: