शिवपुरी-बाल गोपाल आ रहे हैं पुन: हमारे, द्वार हम सब मिलकर करें उनका स्वागत सत्कार, इन्हीं पंक्तियों को ध्यान में रखतें हुए एकल अभियान के तहत बाल गोपाल समागम कार्यक्रम का आयोजन आगामी 23-24 फरवरी को स्थानीय जल मंदिर मैरिज हाउस शिवपुरी पर किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि शिक्षाविद् मूधुसूदन चौबें होंगें जबकि मुख्य वक्ता की आसंदी से खेमानन्द जी केन्द्रीय सह अभियान प्रमुख का व्याख्यान रहेगा।
एकल अभियान से जुड़े राजेन्द्र जैन, राजेश गोयल, देवेन्द्र मजेजी व श्रीमती ज्योति मजेजी ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्र के नव निर्माण हेतु खुशहाल भारत का स्वप्न साकार करने हेतु 1989 से निरंतर कार्यशील एवं एकल अभियान वनवासी गांवों में परिणाम जनक कार्य कर रहा है। वनवासी बालक-बालिकाओं को शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य एवं समरसमता की शिक्षा देकर राष्ट्र की मुख्य धारा से जोडऩे में अहम भूमिका एकल अभियान निभा रहा है। बीते 12-13 नवम्बर 2016 में बाल गोपाल समरसता संगम कार्यक्रम अंचल में हुआ जिसके बहुत ही सुखद अनुभव हुए। इन्हीं अनुभवों को पुन: संजोने के लिए एकल अभियान के तहत बाल गोपाल समागन कार्यक्रम आगामी 23-24 फरवरी 2019 को जल मंदिर में दोप.1 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी उपस्थितजनों से आग्रह रहेगा कि वह दो-दो बच्चों को अपने स्नेह की छांव तले मात्र 24 घंटें के लिए अपने-अपने घर में रखिये, अपने बच्चों की तरह आपकी ममता के बल पर यह वनवासी बालक-बालिकाऐं भी देशद्रोही ताकतों से टक्कर ले सकेंगें जिससे उन्हें बरगलाने वाली शक्तियां नाकाम होंगी। इससे राष्ट्र कार्य में और अधिक बल मिलेगा। कार्यक्रम में सभी सेवाभावी नागरिकों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह एकल अभियान शिवपुरी द्वारा किया गया है।

No comments:
Post a Comment