---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, February 20, 2019

रेडिएंट कॉलेज ने अनूठे ढंग से मनाया अपना स्थापना दिवस कॉलेज डायरेक्टर, टीचर से लेकर अनेक छात्रों ने किया रक्तदान



शिवपुरी। हर साल की तरह इस साल भी रेडिएंट कॉलेज ने अपना स्थापना दिवस अनूठे ढंग से मनाया। जिला अस्पताल परिसर में कॉलेज ने एक रक्तदान शिविर लगाकर 52 यूनिट रक्तदान किया। इस महादान में कॉलेज के डायरेक्टर शाहिद खान, डॉ. खुशी खान और टीचरों से लेकर अनेक छात्रों ने बढ़-चढ़कर अपनी हि


स्सेदारी की। इस रक्तदान शिविर की उपयोगिता यह रही कि शिविर के दौरान अस्पताल में अचानक दो महिलाओं को रक्त की जरूरत पड़ी। एक बुजुर्ग महिला जिनको कि खून की फौरन जरूरत थी, उनके रक्त ग्रुप से कॉलेज के डायरेक्टर शाहिद खान का रक्त ग्रुप मेल कर गया। तो उन्हें तुरंत यह खून चढ़ा दिया गया। इसी तरह से एक गर्भवती महिला के लिए भी उसके परिजन रक्तदाता ढ़ूंढ़ रहे थे और उन्हें अस्पताल के रक्तकोष में वह ब्लड ग्रुप नहीं मिल रहा था। उन्हें मालूूम चला, तो वे शिविर आए और उनका काम हो गया। छात्र अंशुल ने उन्हें यह रक्तदान किया। अस्पताल में रक्त कोष की जिम्मेदारी संभालने वाले हरिओम रायकवार का कहना था कि रेडिएंट कॉलेज ने अस्पताल में सही वक्त पर रक्तदान शिविर लगाया, शिविर से पहले हमारे पास सिर्फ 30 यूनिट ब्लड बचा था, लेकिन अब हमारे पास पर्याप्त यूनिट ब्लड हो गया है। जो जरूरतमंदों के काम आएगा और खून की वजह से कोई जान नहीं जाएगी। 'रक्तदानÓ की अहमियत बतलाते हुए जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. निसार अहमद ने कहा सीमा पर हमारे वीर जवान अपना खून बहाकर अपने देश और देशवासियों की हिफाजत कर रहे हैं, तो वहीं हम भी अपना रक्तदान कर लोगों की जान बचा सकते हैं। सिविल सर्जन डॉ. पीके खरे ने छात्रों को बतलाया कि वह शख्स जो 18 से लेकर 60 साल तक का है और जिसका वजन 45 किलोग्राम है। पूरी तरह से स्वस्थ है, वह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से उसे कोई कमजोरी नहीं आती। कार्यक्रम को रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सीपी गोयल और बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय ऋषिश्वर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के संचालन व आभार की रस्म अदायगी भूपेन्द्र भटनागर ने की। 
रेडिएण्ट डायरेक्टर, प्राचार्य व छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान 
शाहिद खान (डायरेटर रेडिएंट कॉलेज), डॉ. खुशी खान (प्राचार्य रेडिएंट कॉलेज ), महेन्द्र शर्मा (टीचर), नरेश गोलिया (टीचर), अशरफ शेख (टीचर), मनीष धाकड़ (टीचर), सुरेश श्रीवास्तव (टीचर), सादिका खान (टीचर), पूनम गुप्ता (टीचर), नीरज गुप्ता (टीचर) सहित छात्रों में सलोनी झा, अनिल शर्मा, सौरभ जैन, जितेन्द्र गुर्जर, अभिषेक राणा, विवेक बहादुर, विनय तिवारी, अन्नू रावत, गणेश बहादुर, अंकिता शर्मा, संदीप शर्मा, राहुल शर्मा, खुश्बू शर्मा, आदेश यादव, अल्पेश तिर्की, रितिक दुबे, संजय रावत, हेमंत रजक, देवेश पटेरिया, कुलदीप गोस्वामी, निकिता गुप्ता, संगम वर्मा, कुमारी प्रांजल, निक्की बघेल, सोनाली, सोनम राजपूत, बादल धाकड़, नीरज शर्मा, आकाश सेन, अभिषेक शर्मा, लवली गुप्ता, दिलश्वर भगत, गौरव कोठारी, विनोद पचौरी, राहुल रघुवंशी, श्याम सुंदर शर्मा, ह्देश कुश्वाह, अंशुल, मोहम्मद सैफ , महेन्द्र शर्मा, लवली रावत, मुस्कान रघुवंशी, यारिफ खान शामिल रहे। 

No comments: