---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, February 22, 2019

केपीएल मैच में नागपुर ने उत्तराखंड को पछाड़कर एक विकेट से मैच जीता

इंग्लैंड के बेन इबराम को देखने के लिए उमड़ा जन सैलाब
कोलारस-नगर में चल रहे कोलारस प्रीमियम लीग क्रिकेट टूनामेंट का पांचवा मैच शुक्रवार को उत्तराखंड और नागपुर के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड को हराते हुए नागपुर ने एक विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा रन दीपांसू जाट ने 38 रन ब्रेन इबराम ने 30 रन बनाए। वहीं नागपुर की तरफ कौशल ने शानदार खेल खेलते हुए 55 गेंदो में 8 छक्के और 9 चैको की मदद से 112 रन बनाये। नागपुर ने यह विशाल स्कोर का पीछा करते हुए मैच के अंतिम ओवर तक 168 रन बनाकर 1 विकिट से यह मैच जीता। मैच के दौरान मुख्य आथिति के रूप में कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरेए लालू चैहान मौजूद रहे जिनहोने खिला?ियो का हौसला अफजाई किया। चैथे मैच के मेंन ऑफ दा मैच कौशल रहे जिनहे शतक बनाने पर 5100 रुपए का नगद पुरस्कार व शील्ड प्रदान की गई। साथ ही नागपुर और उत्तराखंड के बीच हुए मैच में उत्तराखंड के खिला?ी की तरफ से विदेशी खिलाड़ी बेन इबराम मैच में आर्कषण का केन्द्र रहे। अगला सैमी फाईनल मैच दिल्ली और नागपुर के बीच आज खेला जाएगा।  

No comments: