कोलारस-मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ शुक्रवार को भोपाल के लाल परेड मैदान में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किया गया जिसका सीधा प्रसारण एलईडी द्वारा कोलारस नगर परिषद के परिषर में दर्जनो युवाओ और नगर वासियो के साथ नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे और सीएमओ द्वारा कराया गया। कार्यक्रम सुबह 11 से दोपहर 12ण्30 बजे तक चला।
21 से 30 वर्ष के युवा करें आवेदन
योजना के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए कोलारस नगर परिषद सीएमओ प्रियंका सिंह ने बताया कि 21 से 30 साल की उम्र के युवा इस योजना के तहत आन लाइन आवेदन कर लाभ ले सकेंगे। पात्र युवा नगरीय निकायों में निवासरत हो तथा उसकी आयु 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए। परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। पात्र युवकण्युवती को जो कार्य सौंपा जाएगा उस संबंध में पहले 10 दिन में निकाय द्वारा उस कार्य का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
युवाओं को प्रशिक्षणक के बाद मिलेगा लाभ
नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे ने योजना के बारे में कांग्रेस सरकार द्वारा पात्र युवाओं को एक वर्ष में 100 दिनों के लिए 4000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड पर नगरीय निकायों में अस्थाईण्रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए युवाओं का 90 दिनों तक 4 घंटे नगरीय निकाय द्वारा आवंटित विहित कार्य में नियोजन एवं 4 घंटे कौशल एवं तकनीकी विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

No comments:
Post a Comment