---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, February 22, 2019

सड़क दुर्घटना में बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक की कार पलटी, बच्चे की मौत, पति-पत्नि घायल

तेज गति में नियंत्रण नहीं कर सके कार, इसलिए हुआ हादसा 
शिवपुरी-शिवपुरी जिले में बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक अपनी पत्नि व बच्चे के साथ किसी रिश्तेदारी में झांसी गए हु थे जब वह लौटकर शिवपुरी की ओर आ रहे थे कि तभी शुक्रवार की सुबह बिजली कंपनी के अधिकारी की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क दुर्घटना में अधिकारी के डेढ़ साल के बेटे की मौके पर मौत हो गई है वहीं पत्नी व स्वयं गंभीर रूप से घायल हो गए है गंभीर हालत में पत्नी को ग्वालियर रैफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना किया। 
जानकारी के मुताबिक अधिकारी राहुल साहू बिजली कंपनी में उप महाप्रबंधक के पद पर शिवपुरी में कार्यरत हैं। वे झांसी से शादी समारोह में शामिल होकर वापस शिवपुरी लौट रहे थे। गाड़ी में उनके साथ पत्नी नेहा और डेढ़ साल का बेटा भी था वे जिले के सुरवाया थाना अंतर्गत खुटेला गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी कार के सामने जानवर आ गया है। फोरलेन हाईवे पर गाड़ी की स्पीड अधिक होने का कारण वह गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सके और जानवर को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर अनियंत्रित होते हुए पलटी खाते हुए खंती में जा गिरी। गाड़ी स्वयं उप महाप्रबंधक राहुल खुद चला रहे थे जिस पर ड्राइविंग सीट का बलूट इम्पैक्ट से खुल गया जिसके कारण राहुल की जान बच गई। वहीं उनके मासूम डेढ़ के साल के बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और पत्नी नेहा गंभीर घायल हो गईं। गनीमत रही कि घटना स्थल से ही एक एंबूलेंस गाड़ी निकल रही थी जिसने तुरंत ही घटना की जानकारी बिजली विभाग और पुलिस को दी। तुरंत ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और राहुल की पत्नी नेहा को गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रैफ र किया गया है। 

No comments: