---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, February 22, 2019

प्रधानमंत्री के मन की बात 24 को बूथ स्तर पर सुनेंगे कार्यकर्ता व आमजन: प्रहलाद भारती

मन की बात कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त 
शिवपुरी- भारतीय जनता पार्टी के मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रहलाद भारती ने बताया कि 24 फरवरी को दोपहर 11 बजे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को मन की बात के माध्यम से संबोधित करेंगे, विजयदशमी 3 अक्टूबर 2014 से हम सब प्रधानमंत्री से मन की बात के माध्यम से निरंतर जुड़े रहे हैं, आज संपूर्ण भारतवर्ष माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट ही नहीं बल्कि प्रत्येक भारतवासी देश की सुरक्षा व मान सम्मान के लिए अपना अपना योगदान देने को तत्पर तैयार है, आइए हम सब अपने प्रधानमंत्री के मन की बात अपने अपने घर आंगन मोहल्ले संस्थान व सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ बैठकर सुनते हुए संपूर्ण देश को एक सूत्र में बांधे भाजपा के सभी मंडलए जिला एमोर्चाए प्रकोष्ठ आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ता माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात को एकत्रित होकर सुनने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मन की बात कार्यक्रम के जिला व मंडल प्रभारी घोषित 
भारतीय जनता पार्टी मन की बात कार्यक्रम के जिले के प्रभारी पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने जिला अध्यक्ष सुशील रघुवंशी की सहमति से विधानसभा एवं मंडल प्रभारी घोषित किए जिसमें पोहरी विधानसभा प्रभारी नरोत्तम रावत, शिवपुरी विधानसभा प्रभारी हरिओम राठौर, कोलारस विधानसभा प्रभारी गुरप्रीत चीमा, पिछोर विधानसभा प्रभारी बृजमोहन मुखिया, करैरा विधानसभा प्रभारी अरविंद बेडऱ, शिवपुरी नगर प्रभारी के पी परमार, ग्रामीण महेश धाकड़, खोड़ जगदीश यादव, पोहरी प्रभारी गोपाल सोनी, सह प्रभारी देवेंद्र चकराना, बैराड़ प्रभारी देवेंद्र गुप्ता, सह प्रभारी हाकिम यादव, सतनवाड़ा प्रभारी राजेंद्र राजपूत, कोलारस प्रभारी प्रदीप धाकड़, बदरवास प्रभारी कल्याण यादव, रन्नौद प्रभारी रामप्रकाश धाकड़,पिछोर प्रभारी राहुल राहोरा, बामोरकला प्रभारी उदयभान यादव, खनियाधाना प्रभारी हरिभान लोधी, करैरा प्रभारी नफ ीस खान, सह प्रभारी नरेंद्र लोधी, नरवर प्रभारी जंडेल सिंह गुर्जर, दिनारा प्रभारी नीरू पचौरी को नियुक्त किया है। यह प्रभारी अपने मंडलों में प्रत्येक ग्राम केंद्र बूथ स्तर आदि जगह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था कर उसमें अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करे।

No comments: