---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, February 22, 2019

कार्यकर्ताओं की बल पर हम लोकसभा में करेंगें बेहतर प्रदर्शन : लोकसभा प्रत्याशी लोकेन्द्र

बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
शिवपुरी- कोई भी पार्टी है वह बिना कार्यकर्ता के बेकार है और हम जिस पार्टी में रहकर अपने कार्यकर्ताओं के लिए काम करें इससे और बेहतर क्या होगा, पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर ही हम आगामी लोकसभा चुनाव पुरजोर ताकत के साथ लड़ेंगें और परिणाम भी बेहतर देंगें, इसका हमें पूर्ण विश्वास है चूंकि लोकसभा क्षेत्र बहुत बड़ा होता बाबजूद इसके हमारे जोन प्रभारी, जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधकारी कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर क्षेत्र में मिलकर काम करेंगें ताकि लोकसभा में बसपा पार्टी कम से गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से विजयश्री का वरण कर सके। कार्यकर्ताओं में यह जोश और जुनून भरने का काम किया बसपा के गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी धाकड़ लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने जो स्थानीय होटल सेलीब्रेशन गार्डन में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के जिला स्तरीय बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबेाधित कर रहे थे। इस दौरान विशेष रूप से मनीराम धाकड़ जोन प्रभारी, प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक जौरा, लोकसभा चुनाव प्रभारी सुआलाल जाटव व जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने कार्यकर्ताओंं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया और अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराया ताकि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सके। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिवपुरी विधानसभा सहित अंचल की अन्य विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद रहे। 
सामाजिक परिवर्तन संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज श्योपुर से 
बसपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जोन प्रभारी मनीराम धाकड़ ने कार्यकर्ताओं को बताया कि हम लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी कर रहे है और इसलिए विभिन्न समाजों को जागृत कर उन्हें बसपा की नीति से अवगत कराने के लिए सामाजिक परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है जिसका शुभारंभ आज 22 फरवरी को जिला श्योपुर से प्रारंभ किया जाएगा। इस यात्रा के माध्यम से जन-जन को बसपा पार्टी के द्वारा क्षेत्र की समस्याऐं और किए जाने वाले विकास कार्यों को बातया जाएगा। शिवपुरी में इस यात्रा का आगमन 25 फरवरी को होगा जहां अधिक से अधिक संख्या में बसपा कार्यकर्ताओं से इस सामाजिक परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है। 

No comments: