---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, March 13, 2019

भाविप का प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम 16 को

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की प्रांतीय बैठक एवं वर्ष 2019-21 के लिए नवीन प्रांतीय कमेटी के गठन हेतु प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम आगामी 16 मार्च को स्थानीय शगुन वाटिका शिवपुरी में प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है। प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम आयोजक शाखा तेग बहादुर के अध्यक्ष गोपाल गौड़ एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष अभय कोचेटा ने संयुक्त रूप से बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि शिवपुरी में भारत विकास परिषद के प्रांतीय निर्वाचन की जिम्मेदारी शाखा तेगबहादुर संस्था को दी गई है निश्चित रूप से इस महती जिम्मेदारी को हम पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करेंगें। प्रांतीय कार्यक्रम में प्रांतीय पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा और नवीन टीम गठित होकर आगामी समय में संस्था के सेवा कार्यों को आगे बढ़़ाएगी। प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम में अरविन्द जी बण्डी (रीजनल सेकेट्री सेन्ट्रल रीजन, निर्वाचन अधिकारी), श्याम शर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मध्य भारत उत्तर प्रांत व कार्यक्रम पर्यवेक्षक व कार्यक्रम की अध्यक्षता रीजनल सेकेट्री एसबी शर्मा व प्रांताध्यक्ष दीपक भार्गव एवं प्रांतीय महासचिव विनोद गर्ग भी मंचासीन होंगें। इस प्रांतीय निर्वाचन कार्यक्रम में प्रांत की 28 शाखाओं के पदाधिकारी शामिल होकर आयोजन को सफल बनाऐंगें। 

No comments: