---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Thursday, March 14, 2019

रोटरी एवं इनरव्हील क्लब के दमा(श्वांस) रोग शिविर 17 मार्च रविवार को

शिवपुरी- शहर में बढ़ते दमा(श्वांस) रोग से पीडि़त मरीजों की सेवा कार्य को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी संस्था रोटरी एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17 मार्च रविवार को प्रात: 10 बजे से स्थानीय वर्मा नर्सिंग होम, सिद्धेवश्वर रोड, शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के बारे में जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष सर्वेश अरोरा, सचिव अमित जैन टिंकल व इनरव्हील क्ल्ब अध्यक्ष श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी व सचिव श्रीमती सपना बड़ाया ने संयुक्त रूप से बताया कि आज के समय मे दमा रोग से कई लोग पीडि़़त है ऐसे दमा रोगियों के उपचार के लिए रोटरी एवं इनरव्हील क्लब द्वारा सेवा कार्य करते हुए एक दिवसीय दमा रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रसिद्ध दमा रोग विशेषज्ञ डॉ अनुपम ठाकुर द्वारा शिविर में पंजीकृत मरीजो का परीक्षण कर उपचार करेंगे। इस शिविर में फेफड़ो की जांच आधुनिक पद्धिति की स्पेरोमिटर द्वारा नि:शुल्क किया जाएगा। 
यह है दमा रोग के लक्ष्ण, कराऐं इलाज 
रोटरी व इनरव्हील क्लब के इस दमा(श्वांस) रोग शिविर में जो भी मरीज इससे पीडि़त उनके लक्ष्णों में पीडि़त लक्ष्ण बार बार सोते समय खाँसी आना, चलने या सीढिय़ा चढऩे पर शँवास फूलना, बार-बार छींक आना, जुखाम रहना, धूल या अन्य चीजों से एलर्जी व रात में सोते समय सिटी जैसी आवाजे आना आदि दमा रोग के लक्ष्ण गई। ऐसे सभी रोग से पीडि़त मरीज अपनी बीमारी का उपचार कराने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले सकते है। शिविर में शामिल होने के लिए पंजीयन आवश्यक है जो शिविर स्थल वर्मा नर्सिंग होम पर ही किये जायेंगे। सभी दमा रोगियों से स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की गई है।

No comments: