---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, March 19, 2019

अग्रवाल वैश्य विधवा, विधुर-तलाकशुदा, दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा भोपाल में

शीघ्र कराऐं पंजीयन 
शिवपुरी- अग्रवाल एवं वैश्य समाज के दु:खी, पीडि़त और भाग्य तथा कालचक्र की विपदाओं से ग्रस्त अग्रवाल, वैश्य, विधवा-विधुर, तलाकशुदा, दिव्यांग एवं अधिक आयु वर्ग के विवाह योग्य प्रत्याशियों का परिचय सम्मेलन अग्रवाल चेतना एवं अग्रवाल सोशल ग्रुप तथा म.प्र. अग्रवाल महासंघ के तत्वाधान में भोपाल के हिन्दी भवन में आगामी 7 अप्रैल 2019 रविवार को आयोजित किया जा रहा है। मप्र अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष पी.डी. सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परिचय सम्मेलन में समाज का वह वर्ग विधवा-विधुर, तलाकशदुा एवं दिव्यांग होंगें उनका परिचय मंच से कराया जाएगा और वह प्रतिभागी इस परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए विशाल राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन के फार्म प्रदेश भर के सभी जिलों और तहसीलों में पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्हीं स्थानों पर उपलब्ध है जहां से प्राप्त कर उन्हें भोपाल भेजकर परिचय सम्मेलन में भाग लेने की प्रविष्टि सुनिश्चित कर सकते है। शिवपुरी में परिचय सम्मेलन के फार्म पी डी सिंघल, 47,राघवेन्द्र नगर एबी रोड़ शिवपुरी से मोबा.9425488443 से प्राप्त किए जा सकते है इसके अतिरिक्त गिरनार कुमार जैन 9826230324, मथुरा प्रसाद गुप्ता 9406589998 एवं रमेशचंद गुप्ता 8989458985 से संपर्क किया जा सकता है। 

No comments: