80 आयु वर्ग से अधिक के वृद्ध मतदाताओं का पुष्पहार से किया स्वागत
शिवपुरी-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किए जाने हेतु स्वीप की गतिविधियों की जानकारी ली और मतदाताओं को जागरूकता के बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत भी किया। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित अधिकारीगण साथ थे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने आज ग्राम पिपरसमां, टोंगरा, सोहारा, सतेरिया और बड़ागांव पहुंचकर मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध कराई जाने वाली पेयजल, छाया, प्रकाश, रैम्प आदि की व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मतदाताओं को बताया कि जिले में लोकसभा का मतदान 12 मई 2019 को होगा। लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान का प्रतिशत जिले में कम रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
कलेक्टर ने महिला मतदाताओं को जागरूक करने में विशेष योगदान देने में एसआरएलएम की स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा किए गए बेहतर कार्य के लिए महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया। कलेक्टर ने ऐसे वृद्ध मतदाता जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक थी, उन मतदाताओं में ग्राम टोंगरा के बुद्धा परिहार 90 वर्ष, श्री मंगला जाटव 90 वर्ष, श्री पंचु जाटव 84 वर्ष, इसी प्रकार ग्राम बड़ा गांव के श्री नारायण गुर्जर 90 वर्ष और श्रीमती मथुरा बाई 85 वर्ष का पुष्पहार से स्वागत किया। कलेक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला पिपरसमां के मतदान केन्द्र के बीएलओ से नए मतदाता जोडऩे के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों से ईव्हीएम एवं वीवीपेट के प्रदर्शन की जानकारी लेते हुए महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के माध्यम से महिला मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विभिन्न माध्यमों से जानकारी प्रदाय करें। उन्होंने प्राथमिक शाला टोंगरा में स्वसहायक समूहों की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु संचालित गतिविधियों की जानकारी लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री को आंगनवाड़ी के पास बोर में फंसी मोटर को निकालने के निर्देश दिए।
अधिकारी एवं कर्मचारियों का दक्षता सर्वंधन प्रशिक्षण 26 मार्च से
शिवपुरी-लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों का दक्षता सर्वंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 मार्च से 01 अप्रैल 2019 तक प्रतिदिन 02 पालियों में विकासखण्ड मुख्यालय पर प्रदाय किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के लिए आवश्यक सामग्री उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षण प्रभारी द्वारा प्रत्येक दिवस मास्टर ट्रेनर्स से निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र लिया जाएगा।
कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन की समीक्षा की, 25 अप्रैल से होगी खरीदी
शिवपुरी-कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर किसानों से क्रय किए जाने वाले गेहूं, चना एवं मसूर के उपार्जन के संबंध में जिले में अभी तक की गई तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल, छाया, वारदाना एवं तौलमशीन तथा बोरा सिलाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र का जिला अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु 59 हजार से अधिक किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। इनका भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपार्जित गेहूं का परिवहन एवं भण्डारण की भी समूचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपार्जन केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में हम्मालों की भी समीक्षा सुनिश्चित की जाए। बैठक में बताया गया कि जिले में गेहूं उपार्जन हेतु जिले में 70 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए है। 25 अप्रैल 2019 से उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं की खरीदी का कार्य शुरू होगा।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान करने की दिलाई शपथ
शिवपुरी-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु जिले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत करैरा में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी करैरा ए.के.वाजपेयी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन कर एकत्रित अधिकारी एवं कर्मचारियों को 12 मई 2019 को अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने मतदान के महत्व से भी अवगत कराया।

No comments:
Post a Comment