शिवपुरी- शहर के मध्य एबी रोड़ स्थित वनस्थली विद्या वैली स्कूल में बच्चों के बीच होली का त्यौहार पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। बच्चो ने एक दूसरे को रंग व गुलाल लगाकर हर्ष जताया। साथ में फ ूलों की होली खेली गई। बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुती दी इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर प्रतीक गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ ने मिलकर सभी ने बच्चों को होली की शुभकामनायें दी। इस अवसर पर बच्चों ने खूब मस्ती करते हुए आपस में होली खेली जिसमें विद्यालय के शिक्षकों ने सहयोग प्रदान करते हुए होली सुरक्षित एवं स्वच्छता का ध्यान में रखते हुए खेलने की विभिन्न विधियों एवं प्रकारों को बताया।
होली के दिन रहेगा शुष्क दिवस
शिवपुरी -कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा भी ने होली खेले जाने वाले दिन 21 मार्च 2019 को दिवस शुष्क घोषित किया है। कलेक्टर द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24(1) की प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोकशांति एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शिवपुरी जिले की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों, एफएल-3, 6, 7 (आर्मी केन्टीन, आईटीबीपी) एवं देशी मदिरा बॉटलिंग इकाई सी.एस.-1बी तथा देशी एवं विदेशी मद्य भण्डागारों पर 21 मार्च 2019 को दोपहर 03 बजे तक मंदिरा का क्रय-विक्रय, प्रदाय एवं परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित करते हुए शुष्क दिवस घोषित किया है।

No comments:
Post a Comment