---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 10, 2019

मल्टीस्पेशिलिटी शिविर में विभिन्न रोगों के तीन सैकड़ा मरीज हुए लाभान्वित

जीणमाता भक्त मण्डल एवं कल्याण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर 
शिवपुरी- मानव जीवन में विभिन्न प्रकार के रोगों को एक स्थान पर उपचार प्रदान की अनूठी पहल की महामाया मॉं भगवती जीणमाता भक्त मण्डल समिति शिवपुरी ने जिन्होंने मानव सेवा कार्य निभाते हुए प्रसिद्ध  कल्याण हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा(मल्टीस्पेशिलिटी)स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय मानस भवन गांधी पार्क में आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ श्रीजीणमाता का पाठ कर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ शिविर में सेवा प्रदान करने आए चिकित्सकों द्वारा किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर संयोजक पार्षद मनीष गर्ग (मंजू) रहे जबकि इस मानव सेवा कार्य में जीणमाता भक्त मण्डल समिति के हरिओम गर्ग, पंकज गर्ग, दिनेश गर्ग, राममूर्ति गोयल, रमन अग्रवाल, मुन्नाबाबू गोयल, कृष्णदेव गुप्ता, लक्ष्मणदास वर्मा, देवकीनंदन शर्मा, शिव कुमार सोनी, गोपाल गर्ग, राजेश मंगल आदि शामिल रहे जिन्होंने इस स्वास्थ्य शिविर में पृथक-पृथक कक्ष जिसमें लेप्रोस्कोपिक सर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं ऑर्थो फिजियोथेरेपिस्ट आदि के कक्ष बनाकर वहां मरीजों को सहयोग प्रदान कराते हुए उनका परीक्षण एवं उपचार कराया। इस स्वास्थ्य शिविरि में विभिन्न रोगों के करीब तीन सैकड़ा से अधिक रोगियों ने चिकित्सकों से उपचार करा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर के सफल आयोजन पर आभार प्रदर्शन शिविर संयोजक मनीष गर्ग मंजू द्वारा व्यक्त किया गया। अंत में चिकित्सकों के सेवा कार्य के प्रति जीणमाता भक्त मण्डल की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। 
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का किया उपचार
जीणमाता भक्त मण्डल एवं कल्याण हॉस्पिटल के सहयोग से संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाऐं दी। जिसमें डॉ.अभिनव शर्मा एमबीबीएस एमएस लेप्रोस्कोपिक सर्जन रहे, डॉ.प्रवीण मंगल एमबीबीएस,एमडी,डीएम जो हृदय रोग विशेषज्ञ रहे,  डॉ.अमित कटारे एमबीबीएस एमडी जिन्होनें जनरल फिजीशयन करते हुए मरीजों का परीक्षण व उपचार किया, स्त्री रोग के लिए विशेषज्ञ महिला चिकित्सक डॉ.दिशा गुप्ता रही जिन्होंने महिलाओं के रोगों का परीक्षण व उपचार किया। शिशु रोग से संबंधित मरीजों की सेवाओं के लिए डॉ.अंकित गुप्ता एमबीबीएस एमडी व ऑर्थो फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में डॉ.मनोज राठौर बीपीटी,एमपीटी, सीएमटी विशेषज्ञ मौजूद रहे जिन्होंने अपनी चिकित्सकी पद्वति अनुसार संबंधिम रोग के मरीजों का परीक्षण किया तत्पश्चात उसका उचित उपचार कर रोग से संबंधित विशेष सलाह भी नि:शुल्क प्रदान की। 
नि:शुल्क हुई जांचें, मिली आधुनिक सुविधाऐं
मानस भवन में आयोजित नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों की ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांचें नि:शुल्क की गई जबकि इसके साथ ही शिविर में आधुनिक चिकित्सा पद्वति की जानकारी भी मरीजों को दी गई जिसमें दूरबीन द्वारा पित्त की थैली/पथरी का ऑपरेशन, दूरबीन द्वारा प्रोस्टेट एवं किडनी की पथरी का ऑपरेशन, दूरबीन द्वारा अपेंडिक्स का ऑपरेशन होना, दूरद्वारा अंडकोश, बच्चेदानी का ऑपरेशन, हार्निया का ऑपरेशन, हिट्रोस्कोपिक/एंडोस्कोपी के ऑपरेशन, गर्भवती महिलाओं की जांच एवं प्रसव, हृदय रोग एवं ब्लड प्रेशर संबंधी सभी परामर्श, डायबिटीज रोग संबंधित परामर्श, दमा, टीबी व फेफडों के रोग से संबंधित परामर्श आदि की महती जाकनारी आधुनिक सुविधाओं के बारे में भी चिकित्सकों द्वारा मरीजों को बताया गया। 

No comments: