---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 10, 2019

लियो क्लब के डायबिटीज (शुगर) शिविर में दो सैकड़ों मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ

शरीर में सुन्नपन की पहचान है डायबिटीज रोग : डॉ.दीपक गौतम
शिवपुरी-रोग कोई भी हो यदि उसका नियत समय पर उपचार नहीं कराया तो वह रोग गंभीर होकर जानलेवा साबित हो सकता है कुछ ऐसी ही पहचान कराता है डायबिटीज (शुगर)का रोग जो जिस मरीज को होता है उसे उसका आभास ही नहीं होता और जब वह रोग की पहचान तक पहुंचता है तब तक यह बीमारी बड़ा रूप लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से बॉडी को कमजोर करने लगती है डायबिटीज(शुगर) रोग की पहचान शरीर में किसी भी प्रकार का सुन्नपन होना है इसलिए इससे बचें और डायबिटीज को लेकर समय-समय पर चैकअप जरूर कराऐं, वहीं यदि शरीर का कोई अंग सुन्नपन के रूप में नजर आए तो  उसका तुरंत विशेषज्ञ चिकित्सक से उपचार कराऐं अन्यथा यह रोग गंभीर होकर जानलेवा के रूप में मानव की जान ले सकता है। डायबिटीज रोग की यह पहचान और रोग का समय पर उपचार कराने की यह सलाह दी विशेषज्ञ डायबिटीज(शुगर) चिकित्सक डॉ.दीपक गौतम ने जो मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में सेवाऐं देकर लियो क्लब के अनुरोध पर शहर में बढ़े रहे डायबिटीज मरीजों के उपचार के लिए शिवपुरी आए और स्थानीय पदम संभव अस्पताल में मरीजों का परीक्षण व उपचार करते हुए लियो क्लब शिवपुरी द्वारा सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाऐं भी वितरित कराई गई। इस दौरान लियो क्लब अध्यक्ष डॉ.आकाश कटारिया व सचिव सौरभ जैन द्वारा वहां मौजूद मरीजों को बताया कि इन दिनों शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी डायबिटीज(शुगर) के रोगियों की संख्या बढ़ी है ऐसे में डायबिटीज मरीजों की सेवा के लिए हमारी संस्था द्वारा नि:शुल्क शिविर का आयेाजन कर मरीज को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना रहा जिसमें सभी मरीजों ने परीक्षण कराया और चिकित्सक से इलाज कराकर संबंधित रोग की नि:शुल्क दवा भी प्राप्त की। इस शिविर में दो सैकड़ा से अधिक मरीजों ने पहुंचकर अपना पंजीयन कराते हुए स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर के सहयोगियों में लियो क्लब के हनी हरियाणी, गगन अरोरा,लव अग्रवाल,कपिल गुप्ता, निश्चल गुप्ता, पुनीत भसीन, श्रीमती दीपिका कटारिया, श्रीमती राखी गुप्ता, अनीशा, भावना, भास्कर-श्रीमती वर्षा, राजीव, रूचि  आदि सहित अन्य लियो क्लब पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे। शिविर में एरिस्टो कंपनी के प्रतिनिधि अभिजीत का भी योगदान रहा वहीं शिविर में करीब 1 लाख से अधिक राशि की नि:शुल्क दवाऐं मरीजों में वितरित की गई। 

No comments: