---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 10, 2019

कै.माधवराव सिंधिया स्मृति में दंत रोग शिविर में 250 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ

शिवपुरी-पूर्व केंद्रीय मंत्री कै.माधवराव सिंधिया की स्मृति में मानवसेवा का धर्म निभाते हुए बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष जेलर व्ही.एस.मौर्य एवं संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में कै.माधवराव सिंधिया महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर आज 10 मार्च को एक दिवसीय नि:शुल्क दंत रोग परीक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय संजीवनी डेन्टल क्लीनिक ग्वालियर वायपास शिवपुरी पर किया गया। जिसमें शिविर के मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धार्थ लढ़ा, नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह,पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे, अरविन्द पाठक द्वारा संयुक्त रूप से सर्वप्रथम कै.महाराज माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात शिविर में आए मरीजों का पंजीयन किया गया। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.कपिल मौर्य एवं डॉॅ.श्रीमती प्रियंका हरिओद द्वारा शिविर में आए हुए करीब 250 मरीजों का परीक्षण कर दंत रोग का इलाज नि:शुल्क किया गया। संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन अध्यक्ष व्ही.एस.मौर्य व संत रैदास लोक न्यास ट्रस्ट अध्यक्षा श्रीमती माया मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि मानव सेवा के लिए जिस प्रकार से पूर्व केन्द्रीय मंत्री कै.माधवराव सिंधिया समर्पित भाव से कार्य करते थे ऐसे में पीडि़त मानवता की सेवा करने के लिए संस्था द्वारा कै.महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर मानव सेवा का धर्म निभाते हुए उनकी संस्था द्वारा नि:शुल्क दंत रोग परक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। इस दंत रोग परीक्षण शिविर में ना केवल शहर के बल्कि दूर-दराज ग्रामीण अंचल के ग्रामीणजन भी अपने दंग रोग का उपचार कराने आए और अंत में सभी ने कै.महाराज को स्मरण किया।  शिविर में सहयोग प्रदान करने वालों में संस्था के संरक्षक अवधेश सक्सैना, आदित्य शिवपुरी, दुर्गेश गुप्ता, राजू यादव ग्वाल, मणिकांत शर्मा, रशीद खान, उमेश श्रीवास्तव, सुधीर कोड़े, अयुब खान, सेंट जोंस पब्लिक स्कूल के संचालक रामलखन धाकड़, लल्ला पहलवान, विजय परिहार, नीरज जाटव, राजकुमार शाक्य,कुलदीप आर्य, नीरज वम्या, आदि सहित अन्य संस्था के सहयोगी शामिल रहे जिन्होंने मरीजों का पंजीयन, परीक्षण व उपचार कराने में अपना सहयोग प्रदान किया। 

No comments: