शिवपुरी- समाज में फिजूलखर्ची को रोकने और समाज संगठन को संगठित करने के उद्देश्य से ग्वाल समाज आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आगामी 7 मई अखातीज के अवसर पर गुलाबगंज कैंट गुना में आयोजित होने जा रहा है। इस विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष रामसेवक मोरिया(ग्वाल) को बनाया गया है जिसमें विवाह सम्मेलन आयोजन कमेटी के संरक्षक मण्डल में कैंट से लालाराम दीवान, ऊंकार मोरिया, घोसीपुरा मोतीलाल चौधरी, बबलू कछवाए, बजरंगगढ़ से लक्ष्मण चौधरी, गोकल दीवान कर्नेलगंज, शिवाजी नगर से हीरालाल महाते, बबलू दीवान व उपाध्यक्ष किशन सिंह पचौरी घोसीपुरा, रतन चंदेल कर्नेलगंज, तोताराम हिन्नवार बजरंगगढ़, बाबू स्वामी कैंट, कोषाध्यक्ष चन्द्रभान ररहा कैंट, सुरेश कछवाए कर्नेलगंज, बबलू दीवान घोसीपुरा एवं घनश्याम स्वामी बजरंगगढ़ गुना को बनाया गया। विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए ग्वाल वर एवं वधु पक्ष से अलग-अलग 11005 रूपये पंजीयन हेतु जमा किए जाऐंगें जिसमें विवाह गृहस्थ सामग्री उपहारस्वरूप प्रदाय की जाएगी। इसके साथ ही आयोजक कमेटी ग्वाल समाज विवाह सम्मेलन समिति द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाज बन्धुओं से दानदाता स्वच्छेपूर्वक नगदी, वस्तु, सामग्री आदि उपहार के रूप में सम्मेलन को प्रदाय कर पुण्यलाभ अर्जित किया जा सकता है। विवाह सम्मेलन में शामिल होने के लिए सम्मेलन अध्यक्ष रामसेवक मोरिया 7869377741 पर एवं गुलाब गंज कैंट में संपर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है। इस विवाह सम्मेलन में समस्त छावनियों के वर-वधु पक्षों से विवाह संपन्न्न कराए जाने की अपील समस्त ग्वाल समाज जिला गुना द्वारा अपील की गई है।
Sunday, March 10, 2019
ग्वाल समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन अखातीज 7 मई को
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment